विदेश में भी जलवा बिखेरने को तैयार ‘लाल सिंह चड्ढा’, IFFM में होगी फिल्म की स्क्रीनिंग

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) के 2022 सीजन में  बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान की आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’, अनुराग कश्यप की ‘दोबारा’ और पाकिस्तान की ‘जॉयलैंड’ जैसी फिल्में दिखाई जाएंगी। इस बारे में आयोजकों ने कहा कि फिल्म समारोह 12 से 20 अगस्त तक विक्टोरियाई राजधानी में आयोजित किया जाएगा।
IFFM की वेबसाइट के मुताबिक ,इस इवेंट में फीचर, डॉक्यूमेंट्री और शार्ट फिल्मों की प्रोफार्मेशन की जाएगी .  साथ ही भारत के फेमस फिल्ममेकर  सत्यजीत रे को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। 11 अगस्त को जारी  होने वाली ‘लाल सिंह चड्ढा’ के अतिरिक्त  इस इवेंट के ‘हुर्रे बॉलीवुड’ संस्करण में रणवीर सिंह की क्रिकेट ड्रामा  ’83’, आयुष्मान खुराना-वाणी कपूर की ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’, और अमेजन प्राइम वीडियो की तीन फिल्में ‘गहराइयां’, ‘सरदार उधम’ और विद्या बालन की ‘जलसा’ दिखाई जाएगी।
महोत्सव के ‘बियॉन्ड बॉलीवुड’ सेक्शन में तापसी पन्नू अभिनीत ‘दोबारा’, सूर्या-स्टारर ‘जय भीम’, अपर्णा सेन की ‘द रेपिस्ट’, ‘टू सिस्टर्स एंड ए हस्बैंड’ निर्देशक श्लोक शर्मा, ‘झिनी बिनी चडरिया’ (रितेश शर्मा) और ‘शंकर फेयरीज’ को प्रदर्शित किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles