Musewala Murder Case: एनकाउंटर में ढेर हुआ 1 गैंगस्टर, दूसरे को पुलिस ने घेरा

Musewala Murder Case: एनकाउंटर में ढेर हुआ 1 गैंगस्टर, दूसरे को पुलिस ने घेरा
पंजाब में अमृतसर में चिचा भकना गांव में पुलिस और गैंगस्टर के बीच एनकाउंटर जारी है। बताया जा रहा है कि बदमाशों का लिंक पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस से है। पंजाब पुलिस को जानकारी मिली थी की गांव में मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े गैंगस्टर छिपे हैं।
इसके बाद पुलिस ने गांव को चारो तरफ से घेर लिया और ऑपेशन शुरू किया। गैंगस्टरों ने पुलिस पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी । जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस के जवानों ने गांव को घेर लिया है। यह गांव पाकिस्तान सीमा के निकट अटारी के पास स्थित है। सूचना यह मिल रही है कि गैंगस्टर पुलिस पर AK-47 से गोलियां चला रहे हैं.

एक गैंगस्टर को ढेर करने की मिली जानकारी

पुलिस सूत्रों की माने तो , पंजाबी सिंगर  सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल एक गैंगस्टर को पंजाब पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक हत्यारोपी जगरूप रूपा और मन्नू कूसा गांव में छिपे थे। ATS को छिपे होने की जानकारी मिली तो पुलिस ने सारे इलाके को घेर लिया। इस बीच पुलिस और बदमाशों के बीच इनकाउंटर  शुरू हो गया।
गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव गूंज उठा। दोनों ओर से फायरिंग की जा रही है। अब तक तकरीबन 100 राउंड गोलियां चल चुकी है। पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल  पर मौजूद है। बताया जा रहा है कि एक गैंगस्टर को पुलिस ने ढेर कर दिया है। जबकि दूसरा अभी छिपा है। पुलिस ने ग्रामीणों को अपने घरों से बाहर न निकले की हिदायत दी है।  मौके  पर एंबुलेंस और बख्तरबंद गाड़ियां भी मौजूूद हैं।
Previous articleआप भी खरीदना चाहते हैं कम दाम में बेहतरीन फीचर्स वाला फोन, तो आप के लिए है vivo …
Next articleविदेश में भी जलवा बिखेरने को तैयार ‘लाल सिंह चड्ढा’, IFFM में होगी फिल्म की स्क्रीनिंग