Tuesday, April 1, 2025

मीसा भारती या कपिल सिब्बल! JDU की तरफ से किसे मिलेगा राज्यसभा का टिकट?

  • राज्यसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज है. जहां एक तरफ जदयू (JDU) ने अपने एक प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ राजद भी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है.

सूत्रों की मानें तो मीसा भारती का राजद के ओर से राज्यसभा जाना लगभग तय माना जा रहा है. मीसा भारती के नाम पर मुहर लगने के पीछे का सबसे बड़ा कारण लालू यादव का बड़ी बेटी मीसा के घर पर रहना जाना माना जा रहा है। बता दें कि चारा घोटाले मामले में जमानत पाने के बाद से लालू यादव बेटी मीसा भारती के दिल्ली आवास पर ही रह रहे हैं।

 

हालांकि सियासी गलियारों में सीनियर वकील कपिल सिब्बल को भी राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा चल रही है। इसके अलावा कई अन्य नाम भी हैं जो राज्यसभा की दौड़ में शामिल हैं जिसमें बाबा सिद्दीकी का नाम भी सुर्खियों में है।  बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड से अपने रिश्ते को लेकर काफ़ी चर्चा में रहते है, और इन दिनों बिहार में भी काफी सक्रिय देखे जा रहे हैं. सिद्दीकी की पिछले दिनों सलमान सरीखें सितारों के साथ इफ़्तार पार्टी सोशल मीडिया पर छायी रही थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles