भारत में लांच हुई Lamborghini की शानदार कार, कीमत कर देगी हैरान

भारत आई Lamborghini की ये कार, कीमत कर देगी हैरान

भारत में Lamborghini ने अपनी Urus S एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। डिजाइन से लेकर फीचर्स तक के मामले में यह आपको पसंद आ सकती है। यह एक हाई परफॉरमेंस सुपर लग्जरी स्पोर्ट्स एसयूवी है। महज 3.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 306 किमी प्रति घंटा है। इस नए मॉडल की कीमत 4.18 करोड़ रुपये रखी है। आइये जानते हैं इस नई SUV के इंजन से लेकर इसके फीचर्स और डिजाइन के बारे।

इस नए मॉडल का डिजाइन बेहद स्पोर्टी है, आप किसी भी एंगल से इसे देखें यह हर तरफ से आपको नयापन फील देगी। इस SUV के डिजाइन को स्पोर्टी फील दिया गया है। इसके फ्रंट और रियर बम्पर के डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं। व्हील आर्च को ट्वीक किया गया है और कार्बन फाइबर हुड को अब उरुस एस में बॉडी कलर से मेल खाने के लिए पेंट किया गया है।

इसके अलावा इस एसयूवी को फ्रंट में मेटल स्किड प्लेट और 21-इंच से 23-इंच व्हील्स का ऑप्शन दिया गया है, इनका डिजाइन और फिनिशिंग अच्छी है। Urus S में चुनने के लिए अपडेट इंटीरियर थीम भी हैं। इसमें अन्य सुविधा के रूप में जियो फेंसिंग, वैलेट मोड और अधिक जैसी कनेक्ट सुविधाओं की एक विस्तृत श्रृंखला भी मिलती है।

नई Lamborghini Urus S में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो चार्ज्ड लेम्बोर्गिनी इंजन दिया है जोकि 657 hp की पावर और 850 Nm का टार्क जनरेट करता है। 8 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है।

इसमें हर एक व्हील के लिए एक सीमित-स्लिप डिफरेंशियल और डायनेमिक टॉर्क डिस्ट्रीब्यूशन भी मिलता है। नई Urus S सिर्फ 3.5 सेकंड में 0-100 kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 305kmph है। यह इंजन बेहद पावरफुल है और साथ ही यह एक भरोसमंद भी है।

Previous articleअफेयर के शक में 69 वर्षीय बुज़ुर्ग ने अपनी 56 साल की पत्नी के चेहरे पर फेंका तेज़ाब
Next articleएनकाउंटर के बाद गुलाम की मां बोली- मैं उसका शव नहीं लूंगी, UP STF ने सही किया…