ED का बड़ा एक्शन, लालू यादव परिवार के करीबी अमित कत्याल गिरफ्तार

ED का बड़ा एक्शन, लालू यादव परिवार के करीबी अमित कत्याल गिरफ्तार

जमीन के बदले नौकरी मामले में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू यादव परिवार के कथित सहयोगी अमित कत्याल को गिरफ्तार किया है।

प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार, कात्याल राजद सुप्रीमो के करीबी सहयोगी होने के साथ-साथ एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व निदेशक भी हैं। आधिकारिक सूत्रों ने 11 नवंबर को ईडी ने कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव के कथित सहयोगी अमित कात्याल को गिरफ्तार किया है।

सूत्रों ने बताया कि कात्याल करीब दो महीने से पूछताछ के लिए एजेंसी के समन से बच रहे थे। दिल्ली उच्च न्यायालय ने हाल ही में इस मामले में उनके खिलाफ ईडी के समन को रद्द करने की उनकी याचिका खारिज कर दी थी।
Previous articleपीसीएस ज्योति मौर्य केस में बड़ी कार्रवाई, होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे किए गए सस्पेंड
Next articleसांप तस्करी मामले में पांच आरोपियों से पूछताछ, 54 घंटे की मिली रिमांड