जम्मू कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी दबोचे गए, भारी गोला- बारूद बरामद

जम्मू कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी दबोचे गए, भारी गोला- बारूद बरामद
Jammu and Kashmir News: कश्मीर घाटी में सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बारामूला पुलिस ने बताया कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी सहयोगियों को अरेस्ट किया है।
उन्होंने बताया कि इनपुट मिलने के बाद कल खुर्शीद अहमद खान और रियाज अहमद खान को बारामूला से दबोचा गया है। पुलिस को उनके पास से भारी मात्रा में गोला- बारूद जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि उनसे 2 एके-47 मैगजीन, एके-47 के 15 राउंड, बैन LeT (TRF) के 20 पोस्टर और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।
बारामूला जिले की पुलिस ने गिरफ्तार गए दहशतगर्दों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सवाल -जवाब  के दौरान लश्कर के आतंकियों ने खुलासा किया कि वे बैन आतंकवादी संगठन LeT (TRF) के साथ आतंकवादी सहयोगियों के रूप में जुड़े थे। पुलिस के मुताबिक दोनों ने कुंजेर और आसपास के इलाकों में आतंकवादी गतिविधि करने में इन वैपंस का प्रयोग करने की रणनीति बनाई थी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरी कश्मीर में बारामूला के मोंचखुद कुंजेर गांव में दहशतगर्दों की मौजूदगी की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया। उन्होंने बताया कि दो संदिग्ध आदमी खुर्शीद अहमद खान और रियाज अहमद खान को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आतंकी जांडपाल कुंजेर के निवासी हैं। पुलिस ने कहा कि दोनों आतंकियों के विरुद्ध यूए (पी) अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज़ किया गया है
Previous articleKarnataka: 40 लाख की रिश्वत मामले में फरार BJP MLA को अग्रिम जमानत, केजरीवाल का निशाना- ‘ये अच्छा नहीं लगता’
Next articlePM ने असम के CM और कैबिनेट के साथ की मीटिंग, CM बोले- असम के लिए है ये एक ऐतिहासिक क्षण