Karnataka: 40 लाख की रिश्वत मामले में फरार BJP MLA को अग्रिम जमानत, केजरीवाल का निशाना- ‘ये अच्छा नहीं लगता’

Karnataka: 40 लाख की रिश्वत मामले में फरार BJP MLA को अग्रिम जमानत, केजरीवाल का निशाना- ‘ये अच्छा नहीं लगता’
Karnataka News: कर्नाटक में सोप एंड डिटरजेंट कॉन्ट्रैक्ट घोटाले के मुख्य आरोपी और भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदल विरुपक्षप्पा को मंगलवार यानी बीते कल उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मिल गई। इस दौरान उनके गृह जनपद दावणगेरे में एक नायक की तरह स्वागत हुआ।
गौरतलब है कि 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय चार अन्य लोगों के साथ उनके बेटे प्रशांत को अरेस्ट किया गया था। इसके बाद से MLA पांच दिनों से फरार चल रहे थे।
7 मार्च को बीजेपी एमएलए के स्वागत में जनसैलाब जुटा। सन रूफ वाली कार में सवार विधायक ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया ।
उन्होंने कहा कि मैंने KSDL के प्रेसिडेंट के रूप में कोई गलत लेनदेन नहीं किया है। हमने अपने मूंगफली के बागान और कोल्हू के पैसे घर पर ही रख लिए थे। यह पैसा लोकायुक्त की रेड के दौरान पाया गया था। मेरे पास उस पैसे का एक प्रमाण है और मैं इसे दूंगा।

Previous articleFacebook ने फिर से शुरू छंटनी , हजारों लोगों की जाएगी नौकरी
Next articleजम्मू कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी दबोचे गए, भारी गोला- बारूद बरामद