PM मोदी की ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की’ कविता को लता मंगेशकर ने दी आवाज, वीडियो VIRAL

नई दिल्ली: बॉलीवुड की सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कविता ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की’ को गीत के रूप में रिकॉर्ड किया है. लता जी ने ट्विटर पर इसे शेयर भी किया है.

कविता को शेयर करते हुए लता मंगेशकर ने लिखा कि, कुछ दिनों पहले मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुन रही थी. इस दौरान उन्होंने एक कविता पढ़ी जिसकी कुछ पंक्तियां मेरे मन को छू गई. मुझे हर भारतीय के मन की बात लगी. इसलिए मैंने उसे रिकॉर्ड किया और आज उसे देश के वीर जवानों और जनता को समर्पित करती हूं.

वहीं पीएम मोदी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर लगा मंगेशकर के इस गीत को शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ‘हृदय की गहराइयों से इस गीत के रूप में निकला आपका स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए प्रेरणास्रोत है’.

बता दें, पीएम मोदी ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक के बाद राजस्थान के चुरू में एक जनसभा की थी जहां पर उन्होंने यह कविता पढ़ी थी. इस कविता को भाजपा ने 2014 लोकसभा चुनाव से पहले थीम सॉन्ग बनाया था.

Previous articleपापा के बीजेपी छोड़ने से खुश हैं सोनाक्षी, बोली- अब ठीक तरीके से काम कर पाएंगे
Next articleफारूक अब्दुल्ला ने पुलवामा हमले पर उठाए सवाल, कहा- क्या कभी मोदी छत्तीसगढ़ गए फूल चढ़ाने?