फारूक अब्दुल्ला ने पुलवामा हमले पर उठाए सवाल, कहा- क्या कभी मोदी छत्तीसगढ़ गए फूल चढ़ाने?

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर पुलवामा आतंकी हमले पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी पर सवाल दागे हैं. उन्होंने कहा कि कितने सिपाही हिंदुस्तान के शहीद हुए छत्तीसगढ़ में? क्या कभी मोदी जी वहां गए हैं उनपर फूल चढ़ाने के लिए? जो 40 लोग सीआरपीएफ के शहीद हुए, मुझे उसपर भी शक है.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वो मिसाइल जो उसने सेटैलाइट को मारने के लिए छोड़ा, उसे मनमोहन सरकार ने तैयार कराया था. आज इलेक्शन था, दिखाने के लिए हनुमान जी तशरीफ लाए हैं. उसने बटन दबाया. एक बटन गलत दब गया और हेलिकॉप्टर गिर गया. हमारे 6 जवान शहीद हो गए.

बता दें, कुछ दिन पहले भी फारूक अब्दुल्ला ने एयर स्ट्राइक को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि हमें हमेशा से पता था कि पाकिस्तान के साथ युद्ध के साथ छोटी लड़ाई हो सकती है, लेकिन एयर स्ट्राइक इसलिए हुई क्योंकि चुनाव नजदीक हैं. हमने करोड़ों की लागत का एक एयरक्राफ्ट खो दिया. लेकिन हमारा पायलट (विंग कमांडर अभिनंदन) सुरक्षित है ये अच्छी बात है.

आपको बता दें कि फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले 2014 में वह इस सीट से हार गए थे. लेकिन 2017 में हुए उपचुनाव में उन्होंने यहां से जीत हासिल की थी.

Previous articlePM मोदी की ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की’ कविता को लता मंगेशकर ने दी आवाज, वीडियो VIRAL
Next articleसर्जिकल स्ट्राइक पर राहुल की नयी रणनीति, कांग्रेस के घोषणा पत्र में करेंगे खुलासा