पेशी पर आए आरोपियों और पुलिस को वकीलों ने जमकर पीटा, कई पर F.I.R दर्ज

कानपुर में मंगलवार को कमिश्नरी कोर्ट में शांतिभंग के आरोपियों को वकीलों ने पकड़कर पिटाई कर दी। आरोपियों को बचाने आए सिपाही और होमगार्ड को भी वकीलों ने पीट दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर अधिकारियों ने संज्ञान लिया और वकीलों पर FIR के निर्देश दिए।
किदवई नगर पुलिस ने कंजड़नपुरवा के आशोक कुमार और जेपी कॉलोनी के अश्वनी कुमार को शांतिभंग में गिरफ्तार किया था। मंगलवार को थाने में ड्यूटी कर रहे सिपाही मोहम्मद इरफान और होमगार्ड शिवशरण सिंह आरोपियों को कोर्ट लेकर पहुंचे थे। सिपाही और होमगार्ड दोनों आरोपियों को लेकर कोर्ट के बाहर खड़े थे। इसी दौरान कुछ वकील आए और आरोपी अशोक कुमार को पीटना शुरू कर दिया।
सिपाही मोहम्मद इरफान और होगगार्ड बचाने लगे तो वकीलों ने हाथापाई शुरू कर दी। विरोध पर वकीलों ने पुलिसकर्मियों को पीट दिया। शोर सुनकर मौके पर कई सिपाही और वकील पहुंच गए। उन्होंने दोनेें पक्षों को समझाकर शांत कराया। इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई के निर्देश द‌िए। इसके बाद पुलिस ने सिपाही और होमगार्ड की पिटाई के मामले में अधिवक्ता मृत्युंजय सिंह, आशीष मिश्रा के साथ 8 अन्य वकीलों पर FIR दर्ज की है। पुलिस ने मारपीट, बलवा, लोकसेवक को डराने समेत अन्य गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। साथ ही गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश भी दे रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles