LG V50 ThinQ 5G स्मार्टफोन की बिक्री हुई शुरू, इस फोन को बिना छुए कंट्रोल किया जा सकता है

एलजी

नई दिल्ली। बेहद लोकप्रिय टेक कंपनी एलजी के इस साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी V50 थिक्यू की बिक्री साउथ कोरिया में शुरू कर दी गई है। दरअसल यह स्मार्टफोन अभी के लिए भारत में लांच नहीं किया गया है लेकिन यह फोन काफी यूनीक है। दरअसल इस स्मार्ट फोन को बिना छुए भी कंट्रोल किया जा सकता है और यह स्मार्टफोन आपके हाथों की नसों से भी अनलॉक हो जाता है। चलिए आपको इस स्मार्टफोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता देते हैं।

सबसे पहले बात करते हैं फोन में मिलने वाली डिस्प्ले की, स्मार्टफोन में 6.4 इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉलूशन 1440×3120 पिक्सल्स है। अगर प्रोसेसर की बात की जाए तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 6GB रैम और 4,000mAh बैटरी दी गई है जो वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट करती है। LG V50 ThinQ स्मार्टफोन 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

25 पीसीएस अफसरों की पदोन्नति के लिए कल होगी डीपीसी

कैमरा डिपार्टमेंट की ओर बढ़ते हुए आपको बताना चाहेंगे LG का यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 12+12+16MP रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फ्रंट में 8+5MP ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 128GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा फोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.0, NFC, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और टाइप C यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

इस स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो, साउथ कोरिया में इस स्मार्टफोन की कीमत KRW 1,119,000 यानी लगभग 67,000 रुपये है। स्मार्टफोन सिर्फ ब्लैक कलर ऑप्शन में मौजूद है। स्मार्टफोन के साथ कंपनी कंपैटिबल सेकेंड स्क्रीन अटैचमेंच भी ऑफर कर रही है। इस सेंकेंड स्क्रीन अटैचमेंट की कीमत KRW 219,000 यानी लगभग 13,000 रुपये है।

Previous article25 पीसीएस अफसरों की पदोन्नति के लिए कल होगी डीपीसी
Next articleकमल हासन के बयान पर भाजपा गई आयोग, 5 दिनी प्रतिबंध की मांग