सपा-बसपा के गुंडों की तरह टीएमसी के गुंडे भी गले में तख्ती लटकाकर घूमेंगे- योगी
पश्चिम बंगाल में बीजेपी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच राजनीतिक लड़ाई के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोक के बावजूद बंगाल के पुरुलिया पहुंचे. योगी का हेलिकॉप्टर झारखंड के बोकारो में लैंड हुआ और वहां से योगी आदित्यनाथ सड़क मार्ग से पुरुलिया में जनसभा वाले स्थान पर पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अराजक, अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक टीएमसी की सरकार है.
टीएमसी के गुंडे गले में तख्ती लटकाकर घूमेंगे
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘डेढ़ साले पहले इसी बंगाल में शारदीय नवरात्रि की दुर्गापूजा और मोहर्रम का कार्यक्रम एक साथ देश में पड़ा था, तब ममता सरकार ने मोहर्रम के कार्यक्रम को मंजूरी दी थी और दूर्गापूजा के कार्यक्रम में रोक लगाने का काम किया था.
’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी के दिए बयान का जवाब देते हुए कहा कि ममता ने कहा कि यूपी संभल नहीं रहा है. मैं कहना चाहता हूं कि यूपी बहुत अच्छे ढंग से संभल रहा है. योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, जिस दिन बीजेपी की सरकार बंगाल में आएगी टीएमसी के गुंडे अपने गले में तख्ती लटकाकर वैसे ही घूमेंगे जैसे उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी के गुंडे अपने गले में तख्ती लटकाकर चलते हैं और कहते हैं कि हमें बख्श दो, हम किसी के साथ अन्याय नहीं करेंगे.
गर्व से कहो हम हिंदू हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, जिस धरती ने विपरीत परिस्थितियों में देश को संबल दिया था. आप सब जानते हैं कि ये बंगाल की ही धरती है जिसमें रामकृष्ण परमहंस जी ने आध्यात्मिक साधना के दम पर लोगों को नया संबल दिया था. स्वामी विवेकानंद जी ने पूरी दुनिया के अंदर रहने वाले हिंदुओं को कहा था गर्व से कहो हम हिंदू हैं.
यह भाव पैदा करने वाली बंगाल की धरती है. स्वामी विवेकानंद जी ने दुनिया के अंदर भारतवासियों से कहा था कि अपने धर्म और संस्कृति पर गौरव की अनुभूति करो. यह वही बंगाल की धरती है, जिसने इस देश को राष्ट्रगान गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर के द्वारा दिया गया. राष्ट्र गान का वह गौरव इस धरती ने देश को दिया.
बंगाल की धरती बीजेपी की धरती होनी चाहिए
जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, मुझे आश्चर्य होता है कि बंगाल कि धरती तो वास्तव में भारतीय जनता पार्टी की धरती होनी चाहिए क्योंकि बीजेपी पूर्ण जनसंघ के संस्थापक के अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इसी बंगाल की धरती की देन थे. आपने बंगाल के अंदर एक निर्मम, एक बर्बर, एक अलोकतांत्रिक, एक भ्रष्ट ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार के खिलाफ जो मोर्चा लिया, मैं इसके लिए आप सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं.
मुख्यमंत्री भ्रष्ट अधिकारी को बचाने का काम कर रही हैं
योगी आदित्यनाथ न कहा मोदी सरकार द्वारा दिया गया गरीबों के मकान का पैसा टीएमसी की सरकार और टीएमसी के गुंडे खा जाते हैं. यहां की सरकार भ्रष्ट है. योगी ने आगे कहा कि आपने देखा होगा कि कैसे बंगाल के अंदर यहां की मुख्यमंत्री शारदा चिटफंड घोटाले के एक भ्रष्ट अधिकारी को बचाने का काम कर रही हैं.
आज भी सुप्रीम कोर्ट में कहा गया है कि जिस भ्रष्ट अधिकारी को बचाने का काम ममता बनर्जी कर रही थीं, उन्हें सीबीआई के पास जाना चाहिए. यहां नहीं, शिलॉन्ग में जाकर हाजिरी लगाएं और सीबीआई कोर्ट में राज खोलें कि शारदा चिटफंड घोटाले में कौन-कौन लोग जिम्मेदार हैं. एक प्रदेश की मुख्यमंत्री धरना देने के लिए बैठ जाएं लोकतंत्र में इससे निंदनीय नहीं हो सकता है.