प. बंगाल: योगी के बाद शहनवाज हुसैन को भी नहीं मिली अनुमति, रैली से लौटना पड़ा

सीबीआई विवाद पर मोदी सरकार को चुनौती पेश कर रहीं तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज में बीजेपी नेताओं पर भी चुनाव प्रचार में नकेल कसी जा रही है. ताजा मामला बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को रैली करने की इजाजत नहीं दी गई है.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रैली आयोजित करने के लिए राज्य प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में कानून का शासन नहीं रह गया है, साथ ही जोर दिया कि वह मुर्शिदाबाद जाएंगे. हुसैन ने कहा, ‘ममता बनर्जी की सरकार ने मुर्शिदाबाद में मेरी सभा को इजाजत न देकर मुझे रोकने की कोशिश की है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं और न ही रूकने वाला हूं.’

बीजेपी नेताओं की एंट्री रोक जारी

बीजेपी नेताओं की एंट्री पर कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए स्थानीय प्रशासन लगातार बीजेपी नेताओं पर अलग अलग किस्म की पाबंदी लगा रहा है. पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का हेलिकॉप्टर मालदा में नहीं उतरने दिया गया. इसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी हेलिकॉप्टर लैंडिंग की इजाजत नहीं दी गई. जिसके चलते उन्होंने फोन पर ही रैली को संबोधित किया.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को इस स्थिति का सामना करना पड़ा है. शाहनवाज हुसैन की रैली आज मुर्शिदाबाद में प्रस्तावित थी, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई. यहां तक कि शाहनवाज हुसैन रैली स्थल तक पहुंच भी गए, बावजूद इसके उन्हें रैली नहीं करने दी गई.
योगी को फिर नहीं मिला हेलिकॉप्टर उतारने का परमिशन

ये भी पढ़ें- यूपी में खड़े होने की जगह नहीं और योगी बंगाल घूम रहे हैं: ममता बनर्जी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की आज भी पुरुलिया और बांकुरा में दो रैलियां होनी थीं, लेकिन उनके हेलिकॉप्टर को उतरने की परमिशन नहीं दी गई. योगी ने इसके बाद रोड के जरिए जाने की योजना बनाई.

अब वह झारखंड के बोकारो तक हेलिकॉप्टर से जाएंगे, और वहां से सड़क मार्ग से सीमाई क्षेत्र पुरुलिया में पहुंचकर रैली को संबोधित किया. इससे पहले 3 फरवरी को भी योगी आदित्यनाथ की दो रैलियां होनी थीं. लेकिन हेलिकॉप्टर को इजाजत नहीं मिलने से वह नहीं जा पाए. हालांकि, उन्होंने फोन के जरिए रैलियों को संबोधित किया.

ट्वीट कर दी जानकारी

बंगाल प्रशासन रैली करने जा रहे बीजेपी नेताओं के हेलिकॉप्टरों को परमिशन नहीं दे रहा है. हालांकि, ये सभी नेता दूसरे माध्यमों से जाकर रैलियां कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी यहां रैली कर चुके हैं. लेकिन शाहनवाज हुसैन की रैली ही नहीं होने दी गई. शाहनवाज हुसैन खुद इस संबंध में ट्वीट कर एक वीडियो संदेश भी जारी किया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उनकी नीयत महा‘ठग’बंधन ! दूसरी ओर मोदी सरकार की नीयत, भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन।उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी धरने पर बैठीं तो भ्रष्टाचार के बचाव में ! यही ममता की प्राथमिकता है.

नाम ‘लोकतंत्र’ का और बचाव ‘लूट तंत्र’ का ! पश्चिम बंगाल में सीबीआई और राज्य पुलिस के बीच टकराव की स्थिति पर हुसैन ने कहा कि भ्रष्टाचार की जांच से सीबीआई को रोकने की कोशिश अगर ममता बनर्जी के लिए ‘सत्याग्रह’ है तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि उनकी बौखलाहट यह बताने के लिए काफी है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की जमीन खिसक चुकी है.

Previous articleहंगामे की भेंट चढ़ा यूपी विधानसभा सत्र का पहला दिन, राज्यपाल पर फेंके गए कागज के गोले
Next articleसपा-बसपा के गुंडों की तरह टीएमसी के गुंडे भी गले में तख्ती लटकाकर घूमेंगे- योगी