Lockdown: गरीबों को राशन बांटने के नाम पर अय्याशी.. कांग्रेस विधायक के कार से मिली शराब की बोतलें, जानें सफाई में क्या बोले नेता

बक्‍सर, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना की मार पड़ने के बाद लॉकडाउन में कैद गरीबों का बुरा हाल है। इस संकट की घड़ी में गरीब और जरूरतमंद लोगों के घरों तक राशन पहुंचाया जा रहा है। ऐसे में कई एनजीओ और क्षेत्रीय नेता भी गरीबों की भूख मिटाने में लगे हैं। कुछ ऐसे भी हैं जो इसकी आड़ में अय्याशी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के बक्सर से सामने आया है। बिहार के बक्सर में कांग्रेस विधायक की कार से शराब की बोतलें बरामद हुईं हैं। पकड़े गए लोगों ने बताया कि विधायक की कार राशन बांटने के काम में लगी थी। पुलिस ने कार में बैठे चार लोगों को हिरासत में लिया है, साथ विधायक के खिलाफ भी कार्रवाई की है।

इलाके के दबंग नेता हैं

विधायक की कार से शराब बरामद होने के बाद से कांग्रेस की किरकिरी शुरू हो गई है। बिहार में शराब बैन है और ऊपर से लॉकडाउन, ऐसे में विधायक की कार से शराब मिलना विपक्ष को हजम नहीं हो रहा है। पुलिस ने शराब की बोतलों के साथ चार लोगों को हिरासत में लिया है। आपको बता दें कि विधायक संजय तिवारी को मुन्‍ना तिवारी के नाम से भी जाना जाता है और वह काफी दबंग माने जाते हैं।

पढ़ें: कोरोना महामारी के बीच किसानों पर गहराया संकट, अब टमाटर में भी घुसा वायरस

विधायक की कार से शराब की बोतलें मिलने के बाद हर तरफ कांग्रेस की आलोचना होने लगी है। ऐसे में विधायक संजय तिवारी ने कहा कि उनकी कार गरीबों में राशन बांटने के लिए निकली थी। जगदीशपुर में गरीबों को राशन बांटना। कार सिमरी कैसे चली गई, इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं। राशन बांटने के लिए निकले कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद ही पता चलेगा, आखिर हुआ क्या है।

कार पर लगा था विधानसभा पास

खास बात यह है कि जिस गाड़ी से शराब की बोतलें मिली हैं उस पर विधानसभा का पास भी लगा हुआ है। पुलिस ने विधायक की स्कॉर्पियो गाड़ी ( BR 44 L 00 40) को जांच के दौरान पकड़ा तो इस बात का खुलासा हुआ। यह पूरा मामला बक्सर के सिमरी जिले का है। पुलिस ने जब बक्सर विधायक की गाड़ी की जांच की तो उसमें शराब की 5 बोतलें मिलीं। इस मामले में पुलिस ने गाड़ी में बैठे चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच करने का हवाला देकर कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है। जबकि पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक गाड़ी को कोरोना वायरस त्रासदी के दौरान राहत सामग्री बांटने के नाम पर घुमाया जा रहा था।

इस मामले में चार लोगों को शराब की पांच बोतलों के साथ गिरफ्तार करने के साथ पुलिस आगे की कार्रवाई के जुट गई है। चारों की पहचान चुरामनपुर निवासी चालक सुशील कुमार प्रसाद, बड़कागांव मानसिंह पट्टी निवासी अनिल मिश्रा तथा दलसागर निवासी विक्की तिवारी और नितेश तिवारी के रूप में की गई। जबकि विक्की पहले भी शराब तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका है।

पढ़ें: Coronavirus: हैदराबाद में सजी जन्मदिन की पार्टी और फिर जो हुआ…वो डराने वाला है

Previous articleVIDEO: जब रणबीर -आलिया ने गाड़ी रोककर पूछा फोटोग्राफर का हालचाल
Next articleहादसों का बुधवार….यूपी, एमपी और बिहार में दर्दनाक सड़क हादसों ने ली 16 मजदूरों की जान