दिल्ली के लिए स्टार प्रचारकों की सूची तैयार होगी आज, प्रियंका, राहुल व सोनिया करेंगी प्रचार

नई दिल्ली: प्रियंका गांधी, राहुल व सोनिया गांधी दिल्ली में स्टार प्रचारक के रूप में लोक सभा चुनाव के दौरान सक्रिय रूप से प्रचार का जिम्मा संभालेंगे। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व नवजोत सिंह सिद्धू भी दिल्ली के सातों उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे। प्रदेश कांग्रेस की बुधवार की बैठक में एक मई से दस मई तक आक्रामक प्रचार की रूप रेखा तय की जाएगी।

इसी दौरान रामलीला मैदान में रैली आयोजित होगी व राजधानी के कई हिस्सों में बड़ी चुनावी सभा आयोजित की जाएगी। कांग्रेस ने अपने कद्दावर चेहरों को चुनावी रण में झोंककर लोक सभा चुनाव की दौड़ में भाजपा को कड़ी टक्कर देने का मंसूबा साफ कर दिया है। अब राहुल गांधी, प्रियंका व सोनिया के रोड शो से पार्टी चुनाव अभियान को धारदार बनाना चाहती है। कांग्रेस की रणनीति इस आक्रामक प्रचार से आम आदमी पार्टी को तीसरे नंबर पर छोड़ने की होगी।

पीएम की डिग्री की जानकारी मांगने वाले मामले में सुनवाई 25 जुलाई को

कैप्टन अमरिंदर सिंह को दिल्ली के सिख बाहुल्य इलाकों में उतारकर कांग्रेस सिख मतदाताओं में पकड़ मजबूत करेगी। कैप्टन अमरिंदर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धुर विरोधी माने जाते हैं व पंजाब में समझौता करने से उन्होंने साफ मना किया था, इसलिए वे आप पार्टी के खिलाफ भी चुनाव में कड़ा रुख अपना सकते हैं।

इसी क्रम में नवजोत सिंह सिद्धू भी प्रचार कार्य में मजबूत कड़ी साबित होंगे। स्टार प्रचारकों में गुलाब नबी आजाद सरीखे नेता भी सक्रिय होंगे जो मुसलमान मतदाताओं के बीच गहरी छाप छोड़ेंगे। सातों सीटों पर स्टार प्रचारकों द्वारा एक से दस मई तक चुनाव को गति देकर कांग्रेस बेहतर चुनावी लड़ाई लड़ने में सक्षम होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles