इस्लामिक स्टेट का आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली दहलाने की थी साजिश

इस्लामिक स्टेट के आतंकी

नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने दिल्ली के जाफराबाद से कथित रूप से इस्लामिक स्टेट के आतंकी को गिरफ्तार किया है. संदिग्ध का नाम मोहम्मद फैज़ बताया गया है. अंदेशा जताया गया है कि उसका संगठन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आतंकवादी हमलों की साजिश रच रहा था.

संदिग्ध फैज़ को इस्लानिक स्टेट से जुड़े हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम संगठन से जुड़ा बताया गया है. इस संगठन को उत्तर प्रदेश के अमरोहा मोड्यूल के नाम से भी पहचाना जाता है. NIA ने अब तक इस संगठन के कुल 14 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इनमें संगठन का प्रमुख मुफ़्ती मोहम्मद सोहेल भी शामिल है. एजेंसी का दावा है कि ये सभी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की फ़िराक में थे.

NIA प्रवक्ता अलोक मित्तल ने बताया कि फैज़ आतंकी हमलों के लिए हथियार मुहैया कराने का काम करता था. उसने एनसीआर में हमलो के लिए आतंकियों को भी वहां तक पहुँचाया था. उन्होंने बताया कि मुफ़्ती मोहम्मद सोहेल पिछले साल दो बार कश्मीर के राजौरी, त्राल और बांदीपोरा गया था, जहाँ उसने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से आतंकी ट्रेनिंग ली थी.

मित्तल ने बताया कि पिछले साल दिसम्बर में NIA ने एक साथ 17 जगहों पर छापे मारे थे, जिसमे इस्लामिक स्टेट के अमरोहा मोड्यूल से जुड़े कई राज खुले थे. उन्होंने दावा किया कि आतंकियों को दिल्ली में हमले के लिए हाई लेवल ट्रेनिंग दी जा रही थी. छापे में बड़ी मात्रा में बारूद और हथियार बरामद किये गए थे.

Previous articleदिल्ली के लिए स्टार प्रचारकों की सूची तैयार होगी आज, प्रियंका, राहुल व सोनिया करेंगी प्रचार
Next articleरोहित शेखर मर्डर मामला: सिद्धार्थ शर्मा व घरेलू नौकरानी को मिली क्लीन चिट, पुलिस को अब बिसरा रिपोर्ट का इंतजार