छत्तीसगढ़ में रूझानों में कांग्रेस को बहुमत
छत्तीसगढ़ | रूझान | जीत | 2013 | +फायदा/- नुकसान |
बीजेपी | 17 | 49 | -32 | |
कांग्रेस | 65 | 39 | +26 | |
जकांछ | 8 | 0 | +8 | |
अन्य | 0 | 2 | -2 |
कांग्रेस नेता भूपेश बघेल – यह लोकतंत्र की जीत है. बीजेपी के पास काफी पैसा था. और साथ ही कई भ्रष्ट अधिकारी थे.इसके बाद भी छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को ऐतिहासिक बहुमत दिया है.
Bhupesh Baghel, Chhattisgarh Congress President: This is a victory of democracy. BJP had a lot of money & a team of corrupt officers, they also had conspirators in their pocket. Despite all of this, the mandate given by the people in Chhattisgarh is historic. pic.twitter.com/azcBZqvgKM
— ANI (@ANI) December 11, 2018
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस हार की नैतिक जिम्मेदरी ली है.
रमन सिंह- मेरे नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया था. इस हार की जिम्मेदारी मेरी है.
Outgoing Chhattisgarh CM Raman Singh: I have tendered my resignation to the Governor. #AssemblyElectionResults2018 pic.twitter.com/6X84HXuIeq
— ANI (@ANI) December 11, 2018
रमन सिंह- हम जनता के निर्णय का स्वागत करते है. कांग्रेस को इस जीत के लिए बधाई
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता भूपेश बघेल बोले- छत्तीसगढ़ में जनता ने खुद से लड़ाई लड़ी.
छत्तीसगढ़ बीजेपी मुख्यालय के बाहर सन्नाटा पसरा है.
Chhattisgarh: #Visuals from Bharatiya Janata Party office in Raipur. BJP is leading on 15 seats while Congress is leading on 61 seats, out of the total 90 seats in the state. #AssemblyElections2018 pic.twitter.com/AxmHnhvqHm
— ANI (@ANI) December 11, 2018
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 43 फीसदी वोट मिला है. जबकि बीजेपी को इस बार 32 फीसदी ही वोट मिला है. वहीं अजित जोगी की पार्टी को सिर्फ 8 फीसदी वोट मिला है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यालय के बाहर जश्न बन रहा है.
#WATCH: Celebrations outside Congress office in Raipur, Chhattisgarh. Congress is leading on 60 out of 90 seats in the state. #AssemblyElections2018 pic.twitter.com/8Bgf0Wu0Gv
— ANI (@ANI) December 11, 2018
छत्तीसगढ़ में कुल 90 सीटे है. और सरकार बनाने के लिए जादुई आकड़ा 46 की है.