मायावती बोली 38-38 सीटों पर लड़ेंगी दोनों पार्टी, मायावती का अपमान मेरा अपमान -अखिलेश

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने शनिवार को अपने गठबंधन का ऐलान किया. आज अखिलेश यादव और मायावती ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा और बसपा के गठबंधन के ऐलान की औपचारिकता घोषणा की गई. ऐसे में ये साफ हो गया है कि यूपी में सपा और बसपा मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

लखनऊ से LIVE: गठबंधन को लेकर मायावती और अखिलेश यादव की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस

लखनऊ से LIVE: गठबंधन को लेकर मायावती और अखिलेश यादव की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस

Rajsatta Express द्वारा इस दिन पोस्ट की गई शुक्रवार, 11 जनवरी 2019

UPDATE:

इस बार भी यूपी से प्रधानमंत्री मिले: अखिलेश

सपा और बसपा का गठबंधन स्थायी है. 2019 में नहीं हम 2022 का विधानसभा चुनाव भी साथ लड़ेंगे. इसके बाद भी हम साथ में चुनाव लड़ेंगे -मायावती 

पत्रकार के इस सवाल पर कि क्या आप मायावती को आप पीएम बनाना चाहेंगे के सवाल पर अखिलेश यादव ने सवाल को घुमाते हुआ कहा कि आप जानते हैं कि मैं किसे सपोर्ट करूंगा.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे देश में अराजकता का माहौल है. प्रदेश में भूखमरी और गरीबी चरम पर है. बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है. बीजेपी के राज में हर वर्म परेशान है.: अखिलेश यादव

मायावती की तरह ही अखिलेश भी पढ़ रहे हैं लिखा हुआ भाषण

मायावती का सम्मान मेरा सम्मान, मायावती का अपमान मेरा अपमान -अखिलेश यादव

कांग्रेस के साथ गठबंधन न करने के सवाल पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि आजादी में काफी लंबे समय तक देश और अधिकांश राज्यों में कांग्रेस ने राज्य किया. कांग्रेस के शासनकाल में गरीबी, भ्रष्टाचार बढ़ा है. कांग्रेस और बीजेपी की सोच और कार्यशैली एक जैसी नजर आती है. रक्षा सौदे की खरीद में इन दोनों सरकारों में जबरदस्त घोटाले हुए. कांग्रेस के साथ लड़ने में हमें कोई खास फायदा नहीं होता है.

बीजेपी और कांग्रेस एक जैसी पार्टी: मायावती

यूपी में बीजेपी ने बेइमानी से सरकार बनाई: मायावती

38-38 सीटों पर लड़ेगी सपा-बसपा, इसके अलावा बाकी दो सीटें सहयोगियों को दी जाएगी: मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा यह नरेंद्र मोदी और अमित शाह की नींद उड़ाने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस है. जनहित में सपा और बसपा का गठबंधन हुआ. बीजेपी के तानाशाही रवैये से जनता परेशान है. लखनऊ गेस्ट हाउस कांड से भी ऊपर उठकर यह गठबंधन हो रहा है -मयावती

मोदी-शाह की नींद उड़ाने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस -मायावती

ताज होटल पहुंचे अखिलेश यादव

अखिलेश यादव सीधे ताज होटल पहुंचेंगे, मायावती की अगवानी करेंगे

घर से निकल चुके हैं अखिलेश यादव-मायावती

मंच तैयार, बस अखिलेश-मायावती का इंतजार

ओपी राजभर ने BJP छोड़ी तो SP कोटे से 2 सीटें दी जाएगी.

ओपी राजभर को गठबंधन में लाने की कोशिश

प्रवीण निषाद गोरखपुर से SP के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव -सूत्र

38 सीटों पर लड़ेगी BSP, सपा को 37, 3 RLD को -सूत्र

सपा-बसपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूरी बना सकती है RLD

जहां होनी है प्रेस कॉन्फ्रेंस, इसी जगह 2 साल पहले मिले थे ‘यूपी के लड़के’

मायावती को रिसीव करने उनके घर जाएंगे अखिलेश

पूरा लखनऊ शहर में लगे पोस्टरों से पटा

सीटों का होगा ऐलान, कांग्रेस OUT

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं, जिसमें से बीजेपी को 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में 71 सीटें मिली थी. ऐसे में अखिलेश यादव और मायावती के बीच घंटों तक चली बैठक के बाद सीटों का फॉर्मूला तय हुआ. बताया जा रहा है कि सपा औरबसपा 37-37 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. वहीं राष्ट्रीय लोक दल के लिए 2 सीटें छोड़ी जा सकती है. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के निमंत्रण में दोनों पार्टियों (सपा और बसपा) के महासचिवों के हस्ताक्षर हैं, लेकिन कांग्रेस का इसमें कोई जिक्र नहीं है. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस इस गठबंधन का हिस्सा नहीं होगी.

अजित सिंह को 3 सीट देने पर राजी

दरअसल, अजित सिंह गठबंधन में 5 सीटों की मांग कर रहे हैं, लेकिन सपा-बसपा अजित सिंह की पार्टी को 3 सीट देने पर ही राजी दिख रही हैं. ऐसे में सीटों को लेकर फंसा पेच और गहरा होता जा रहा है. वहीं जो फॉर्मूला तैयार किया गया है, उसके अनुसार सपा को 35, बसपा को 36 और राष्ट्रीय लोकदल 3 सीट पर चुनाव लड़ेगी. वहीं 4 सीट रिजर्व रखी जाएंगी. साथ ही गठबंधन रायबरेली और अमेठी से अपनी कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगा.

ये भी पढ़ें: आलोक वर्मा ने DOPT को दिखाया आईना, इस्तीफा न देकर कहा- मुझे रिटायर मान लीजिए

नहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी

अजीत सिंह ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुझे कोई जानकारी नहीं है. साथ ही 2019 लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा ‘हम महागठबंधन का हिस्सा हैं, हमने अभी तक सीटों पर चर्चा नहीं की है. मायावती जी और अखिलेश जी तय करेंगे कि कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या नहीं.’ वहीं अखिलेश और मायावती की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले अजित सिंह मथुरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. गोवर्धन पैलेस में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित सिंह गठबंधन को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles