एमपी के बाद छत्तीसगढ़ में भी किसानों का कर्ज माफ, CM बघेल ने किए ये 3 बड़े ऐलान

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एमपी में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि अगर राज्य में हमारी सरकार बनती है तो हम यहां 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ कर देंगे. वहीं सोमवार को कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के सीएम पद की शपथ लेने के कुछ ही समय के अंदर किसानों का कर्जा माफ कर दिया. वहीं एमपी कर्ज माफी के चंद घंटे बाद छत्तीसगढ़ के नए सीएम भूपेश बघेल ने भी राज्य में किसानों का कर्ज माफ कर दिया.

बघेल के 3 बड़े ऐलान

भुपेश बघेल ने सीएम पद की शपथ लेने के चंद घंटे बाद कैबिनेट की बैठक की और किसानों का कर्ज माफ कर दिया. यही नहीं इसके अलावा भी बघेल ने कई और फैसले लिए. उन्होंने कैबिनेट की बैठक में झीरम घाटी कांड की एसआईटी से जांच कराने का निर्णय लिया. वहीं धान पर फैसला लेते हुए सीएम बघेल ने राज्य में अब किसानों का धान का ढाई हजार रुपये प्रति क्विंटल दाम करने का ऐलान किया.

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश से आया संदेश, 2019 तक कांग्रेस चलेगी सॉफ्ट हिंदुत्व वाली राह पर

कैबिनेट की बैठक के बाद भूपेश बघेल ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने जो वादे किए, वो उसे निभा रही है. बघेल ने बताया कि कर्ज माफी के जरिए किसानों का 6100 करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया जाएगा. किसानों का ब्यौरा अभी जुटाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के दौरे पर पीएम मोदी, मेट्रो का शिलान्यास समेत करेंगे 41 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ

Previous articleमध्यप्रदेश से आया संदेश, 2019 तक कांग्रेस चलेगी सॉफ्ट हिंदुत्व वाली राह पर
Next article2018 में गूगल पर सबसे ज्यादा ढूंढी गई प्रिया प्रकाश वारियर, सनी लियोनी out