आज से बदल गए एटीएम, बैंक, रेलवे से जुड़े ये कई जरूरी नियम, जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना संकट के बीच पहले से तय योजना के मुताबिक आज एक मई से कई नियमों में बदलाव किए गए हैं। कुछ बदलाव लॉकडाउन को देखते हुए किए गए हैं, तो कुछ का लॉकडाउन से कोई लेना-देना नहीं है। एटीएम, बैंकिंग, एसबीआई, पीएनबी, इनकम टैक्स समेत कई क्षेत्र में नियमों में बदलाव किया गया है। रेलवे व हवाई सेवाओं की बात करें तो यहां लॉकडाउन के चलते सभी सेवाएं बाधित हैं। इसके बावजूद भी नियमों में कुछ ऐसे बदलाव हुए हैं जिन्हें जान लेना जरूरी है। आईये आपको बताते हैं आज 1 मई से किस क्षेत्र में नियमों को लेकर क्या बदलाव हुए हैं…

एसबीआई की ब्‍याज दर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आज से कई नियमों में बदलाव किया है। एसबीआई की ब्याज दरों में बदलाव हुआ है। अब एक लाख से अधिक बचत जमा खातों पर ब्‍याज दर घटा दी गई है। वहीं नए कर्जदारों को अब पहले से कम दर पर लोन मिलेगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रैल के महीने में रेपो रेट में कटौती की थी, जिसके चलते बचत जमा की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। एसबीआई पहला बैंक हैं जो बचत जमा एवं छोटी अवधि के कर्ज की दरों को रेपो रेट के साथ जोड़ा है।

पीएनबी ने किए ये बदलाव

पंजाब नेशनल बैंक ने अपना डिजिटल वॉलेट बंद कर दिया है। 1 मई से पीएनबी की पेमेंट वॉलेट सेवा PNB Kitty wallet बंद हो गई है। 30 अप्रैल तक ही इसे खाताधारकों के लिए चालू रखा गया था। आपको बता दें कि पीएनबी के इस Kitty wallet से खाताधारकों को डिजिटल पेमेंट की सुविधा मिल रही थी। बैंक ने इस सेवा को दिसंबर, 2016 में शुरू किया था।

एटीएम में साफ-सफाई अनिवार्य

कोरोना संकटे के बीच साफ-सफाई पर खास ध्यान दिया जा रहा है। इसके चलते एटीएम के हर इस्तेमाल के बाद इसे संक्रमण मुक्त करने के लिए साफ किया जाएगा। गाजियाबाद और चेन्‍नई में इसकी शुरुआत की जा चुकी है। अगर एटीएम की साफ-सफाई नहीं की गई तो चैंबर को सील कर दिया जाएगा।

बोर्डिंग स्‍टेशन बदलने में अब नहीं होगी झंझट

ट्रेनों की आवाजाही पर अभी भले ही रोक है, लेकिन नियमों में बदलाव को आज से ही लागू कर दिया गया है। रेलवे में बदले हुए नियम के मुताबिक यात्रियों को रिजर्वेशन चार्ट निकल जाने के 4 घंटे पहले तक बोर्डिंग स्‍टेशन को बदलने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि वर्तमान में रेलवे के नियम के मुताबिक यात्री अपने बोर्डिंग स्‍टेशन को यात्रा की डेट से 24 घंटे पहले ही बदल सकते था। अब इसे 4 घंटे पहले तक बदला जा सकेगा।

हवाई सफर हुआ और आसान

1 मई से एयर इंडिया के सभी यात्रियों को टिकट कैंसिल कराने पर कोई एक्‍स्‍ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। कंपनी ने 1 मई से यात्रा से 24 घंटे पहले टिकट कैंसिल करने और बदलाव किए जाने पर कैंसिलेशन चार्ज को खत्‍म कर दिया है।

बदल जाएंगे मेट्रो में इंट्री के नियम

कोरोना वायरस के कारण देशभर में मेट्रो में इंट्री के नियम में भी बदलवा हुआ है। नए नियम के तहत लोगों को केवल कॉन्टैक्टलेस स्मार्ट कार्ड के जरिए ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। टोकन सिस्टम को बंद कर दिया जाएगा। वहीं यात्रा के दौरान मास्क और आरोग्य सेतु एप अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। बिना स्क्रीनिंग के मेट्रो में प्रवेश नहीं मिलेगा।

Previous articleमियां-बीवी राजी तो क्या करेगा काजी.. और क्या करेगा लॉकडाउन.. एंबुलेंस में छिपकर पहुंच गया बेगम को लेने…
Next article17 मई तक 2 सप्ताह के लिए और बढ़ा लॉकडाउन, ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में शर्तों के साथ मिलेगी छूट