दिल्ली में अब 31 मई तक रहेगा लॉकडाउन

दिल्ली में अब 31 मई तक लॉकडाउन, केजरीवाल बोले- जून में शुरू हो सकती है अनलॉक की प्रक्रिया

नई दिल्ली: दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए और बढा दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की. अब दिल्ली में सोमवार 31 मई, सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. दिल्ली में 19 अप्रैल रात 10 बजे से लॉकडाउन लगाया गया था जिसकी अवधि अलग-अलग समय पर बढ़ाये जाने के बाद 24 मई तक लॉकडाउन लगाया गया था. हालांकि अब दिल्ली सरकार ने एक और हफ्ते लॉकडाउन बढाने का फैसला किया है.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि अभी मौजूदा लॉकडाउन कल सुबह 5 बजे खत्म हो रहा है. आज फिर से हम सब दिल्ली के लोगों को तय करना है कि लॉकडाउन बढ़ाना चाहिए या नहीं बढ़ाना चाहिए. अप्रैल के महीने में जब पूरे देश में दूसरी लहर आई थी तो बहुत खतरनाक लहर थी और दिल्ली देश का सबसे पहला राज्य था जिसने देश में सबसे पहले हमने लॉकडाउन लगाया. उस समय लग रहा था पता नहीं इस वेव से जीत पाएंगे या नहीं. लेकिन 1 महीने में दिल्ली के लोगों के अनुशासन और संघर्ष की वजह से कोरोना की ये वेव कमज़ोर होती नजर आ रही है. मैं ये नहीं कहूंगा कि युद्ध हमने जीत लिया है लेकिन हम इस पर काबू पाते नज़र आ रहे हैं.

दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों का ज़िक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रैल में एक दिन ऐसा आया था जब संक्रमण दर 36% पहुच गई थी. यानी 100 लोगों का टेस्ट कराने पर 36 लोग संक्रमित मिल रहे थे. पिछले 24 घन्टे में संक्रमण दर 2.5% के भी नीचे चली गई है. अप्रैल में एक दिन 28 हज़ार केस महज़ एक दिन में आये थे. पिछले 24 घन्टे में 1600 केस आये हैं. युध्द अभी भी बाकी है, और अभी भी 1000 से ज़्यादा केस आ रहे हैं.

सीएम ने कहा कि लॉकडाउन पर हमने कई लोगों से पूछा कि क्या करना चाहिए. आम राय ये है कि 1 हफ्ते के लिए और लॉकडाउन बढ़ा देना चाहिए. क्योंकि अगर लॉकडाउन खोल दिया तो ऐसा न हो कि पिछले 1 महीने में जो भी हमने पाया है वो खत्म हो जाये. इसलिये दिल्ली में 31 मई सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है. अगर संक्रमण के मामले घटने का सिलसिला इसी तरह चलता रहा, लोग इसी तरह से अनुशासन का पालन करते रहे तो 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर देंगे. एकदम से अनलॉक करना ठीक नहीं रहेगा लेकिन धीरे-धीरे अनलॉक करना शुरू कर देंगे.

Previous articleकोरोना लॉकडाउन की वजह से दिल्ली से इतने लाख प्रवासी मजदूरों ने किया पलायन
Next articleफिर से बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम, कई शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंची कीमत