Lok Sabha Election 2019: AAP को झटका, सांसद हरिंदर सिंह खालसा BJP में हुए शामिल

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर कई असंतुष्ट नेताओं का पार्टी छोड़ने का क्रम जारी है. इस कड़ी में अब पंजाब के आम आदमी पार्टी के नेता हरिंदर सिंह खालसा का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने अब भाजपा का दामन थाम लिया है. गुरुवार को उन्होंने दिल्ली में वित्त मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. बता दें कि हरिंदर सिंह खालसा मौजूदा समय में पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से सांसद हैं.

आपको बता दें कि हरिंदर सिंह खालसा ने आप सांसद भगवंत मान की संसद में शराब पीकर आने की शिकायत की थी. इसके बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया. ​अब उनहोंने भाजपा ज्वॉइन कर ली है. ऐसे में वह पंजाब से चुनाव लड़ सकते हैं.

दरअसल, पंजाब में बीजेपी और अकाली दल पूर्व की चुनाव की तरह की गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. गठबंधन की शर्तों के तहत बीजेपी तीन और अकाली दल 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पहली बार पंजाब में जीत दर्ज की थी और उसके चार नेता लोकसभा पहुंचे थे. इस चुनाव में बीजेपी ने दो, अकाली दल ने चार, कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles