किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रन से हराने के बाद, KKR ने IPL में लगातार दूसरी जीत कराई दर्ज

बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को अपने घरेलू मैदान पर 28 रनों से करारी मात दी. केकेआर ने अपने खिलाड़ियो के अर्धशतकों के बाद रसेल की एक और तुफानी पारी के में चार विकेट पर 218 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके साथ ही उसके गेंदबाजों ने इस स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया.

मैच में एक नाटकीय घटना भी देखने को मिली जब मोहम्मद शमी ने 16.5 ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज रसेल को बोल्ड कर दिया. लेकिन, रविचंद्रन अश्विन ने उस समय अपनी टीम की फिल्ड प्लेसिंग पर ध्यान नही दिया. क्योंकि वो बॉल ‘नो बॉल’ थी जहां चार फील्डर होने चाहिए थे वहां तीन ही फील्डर थे। इसके बाद तो मानों रसेल को जीवनदान मिल गया हो और इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब को मैच से लगभग बाहर कर दिया. रसेल जब उस गेंद पर बोल्ड हुए तब वह 3 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन, रसेल ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 17 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से 48 रन बना दिए।

इसके बाद रसेल ने उथप्पा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी कर कोलकाता को चार विकेट पर 218 रन तक पहुंचाया. कोलकाता ने लास्ट 24 गेदों में 65 रन जोड़े. रसेल अगर उस गेंद पर आउट हो जाते तो शायद कोलकाता इतने रन नहीं बना पाती. केकेआर के चार विकेट पर 218 रन के पहाड़ के जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन ही बना सकी.

बता दें कि कोलकाता की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से 28 रन के अंतर से यह मैच जीत लिया और आईपीएल 12 में लगातार दूसरी जीत दर्ज कराई।

Previous articleपीएम मोदी की बायोपिक में दिखेंगे दून के नरेश वोहरा, ये होगा किरदार
Next articleLok Sabha Election 2019: AAP को झटका, सांसद हरिंदर सिंह खालसा BJP में हुए शामिल