PM मोदी आज ओडिशा के सुंदरगढ़ और सोनपुर में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में जीत हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को आज वह ओडिशा के सुंदरगढ़ और सोनपुर पहुंचेंगे और चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.

बता दें, पीएम मोदी पहले सुंदरगढ़ पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह सोनपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. ओडिशा का सोनपुर ऐसी जगह है ऐसी जगह है जहां 28 साल से कोई प्रधानमंत्री गया नहीं है. ऐसे में प्रधानमंत्री 28 साल के बाद सोनपुर का दौरा करेंगे.

पिछले 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों में से सिर्फ सुंदरगढ़ लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी. इस सीट पर बीजेपी के नेता जुएल ओराम ने BJD कैंडिडेट दिलीप कुमार को 18 हजार 829 वोटों से मात दी थी.

Previous articleनमो टीवी एक विज्ञापन प्लेटफॉर्म है, इसके लिए सरकारी मंजूरी की जरूरत नहीं : सूचना प्रसारण
Next articleआज कांग्रेस का हाथ थामेंगे शत्रुघ्न सिन्हा, पटना साहिब से रविशंकर को देंगे चुनौती