नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मेंरठ से चुनावी रैलियां शुरु कर चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा के कोरापुट में जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने सबसे पहले शहीदों को नमन किया और कहा कि आप सभी का आशीर्वाद लेने के लिए आपका ये चौकीदार आपके बीच आया है. मोदी ने कहा कि भारत अब अंतरिक्ष में भी चौकीदारी करने में सक्षम है.
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एक बार फिर विपक्ष पर हमला किया. उन्होंने कहा एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान लाशें गिनने में लगा है और ये लोग सबूत मांग रहे हैं. आप सभी लोगों को मतदान करते समय यह ध्यान रखना है कि आपको दुश्मन के घर में घुसकर मारने वाली मोदी सरकार चाहिए या फिर सिर को झुकाकर बैठने और नारे वाली सरकार चाहिए.
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जब मैं ओडिशा आया था तो मैंने आपसे वादा किया था कि पूरी ईमानदारी के साथ आपकी सेवा करूंगा. इसमें कोई कसर नहीं छोड़ूंगा. सेवक के तौर पर मेरी ये कोशिश रही है कि मेरे प्रयासों में किसी भी प्रकार की कोई खोट या कमी न रह जाए. इन पांच सालों में आपने जो मेरा साथ दिया है और मुझे दिशा दिखाई है उसके लिए मैं आपका आभारी हूं.
उन्होंने कहा कि ओडिशा मजबूत तभी बनेगा जब यहां का आदिवासी, यहां का किसान, यहां का नौजवान आगे बढ़ेगा. जब यहां और केंद्र में, दोनों ही जगहों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार होगी. इस दौरान पीएम ने नवीन पटनायक सरकार को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि बीते 7 दशकों में जिन्होंने यहां सरकारें चलाई हैं, उन्होंने ओडिशा को गरीबी और भुखमरी के अलावा क्या दिया?
कोरापुट में तो ऐसी घटनाएं भी देश ने देखी हैं कि इलाज के तो मिला ही नहीं बल्कि मृत्यु के बाद भी अपमानित होना पड़ा है. आपका ये चौकीदार ऐसी व्यवस्थाओं को बदलने के लिए दिन-रात काम कर रहा है. मोदी ने कहा कि यहां की सरकार ने ओडिशा की जनता को आयुष्मान भारत योजना के लाभ से अभी तक दूर रखा है.
पीएम मोदी ने कहा कि 2019 का चुनाव सिर्फ एक सांसद और विधायक का चुनाव नहीं है, यह केंद्र और राज्य में विकास का डबल इंजन लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के चुनाव का समय है. यह आने वाले 5 सालों में नए ओडिशा और नए भारत के निर्माण का चुनाव है.