#MeToo में फंसे नाना पाटेकर, करने जा रहे हैं तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू

पिछले साल नाना पाटेकर पर तनुश्री दत्ता ने #MeToo के तहत छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगया था. जिसके बाद तनुश्री दत्ता के #MeToo कैपेंन में कई महिलाएं जुड़ी थी और अपने साथ हुई छेडछाड़ करने वालों के खिलाफ आवाज़ ऊठाई थी. हालांकि नाना पाटेकर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया था. अपने ऊपर लगे आरोपों गलत बताने के बावजूद भी नाना पाटेकर की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई थी. उस समय नाना पाटेकर फिल्म हाउसफुल 4 की के लिए कास्ट किए गए थे लेकिन उन पर लगे आरोपों के कारण हाउसफुल 4 के निर्माताओं ने नाना को फिल्म से बाहर कर दिया था.

बता दें कि तनुश्री ने नाना पाटेकर पर फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, ‘नाना पाटेकर जबरन मेरे करीब आना चाहते थे, वो शूटिंग के दौरान गाने का हिस्‍सा नहीं थे, इसके बावजूद उन्‍होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की.’

#MeToo का ठप्पा लगने के बाद नाना को हिंदी फिल्मों में काम करने में थोड़ी मुशिकल आई हैं. लेकिन खब़र आ रही हैं कि नाना जल्द ही तेलुगू फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे है.

बता दें कि नाना पाटेकर तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में नजर आ सकते हैं. खबरें हैं कि वे साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म नन्ना नेनू में अहम रोल निभाएंगे. बताया जा रहा हैं इस फिल्म में नाना पाटेकर नेगेटिव रोल करेंगे. हालांकि अभी फिल्म के डायरेक्टर नाना से इस रोल के लिए डिसक्शन कर रहें हैं. फिल्म के डायरेक्टर का कहना हैं कि इस रोल के लिए नाना पाटेकर बिल्कुल फिट बैठेंगे.

 

Previous articleकुछ ही घंटों में कांग्रेस ने तनुश्री त्रिपाठी का टिकट काटा, सुप्रिया श्रीनेत को बनाया उम्मीदवार
Next articleओडिशा: PM मोदी बोले- दुश्मन के घर घुसकर मारने वाली सरकार चाहिए या सिर्फ नारे देने वाली?