चुनाव के बीच आमिर के बाद रणवीर का डीप फेक वीडियो वायरल

चुनाव के बीच आमिर के बाद रणवीर का डीप फेक वीडियो वायरल, कैसे पहचाने असली है या नकली?

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग के बीच रणवीर सिंह का एक डीप फेक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो हाल ही का बताया जा रहा है, जब रणवीर सिंह एक फैशन शो के लिए वाराणसी गए थे. वीडियो में वे गंगा किनारे न्यूज एजेंसी ANI से बात करते दिख रहे हैं. वीडियो में रणवीर एक पॉलिटिकल पार्टी को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले आमिर खान का जो डीप फेक वीडियो वायरल हुआ था, उसमें वे भी किसी पॉलिटिकल पार्टी के पक्ष में बात करते दिख रहे थे.

सबसे पहले बात रणवीर सिंह की. रणवीर सिंह का जो डीप फेक वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वे शूटिंग के दौरान का अनुभव शेयर करते दिख रहे हैं. वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि पहले सोचा, फिर वोट करो. वे कहते दिख रहे हैं कि पीएम मोदी का मकसद है कि वे हमारे दुखी जीवन को सेलिब्रेट करें. हमारे दर्द, बेरोजगारी, महंगाई को. वे कहते हैं कि हम जो भारतवर्ष हैं, अन्यायकाल की तरफ बढ़ रहे हैं, पर हमें हमारे विकास और न्याय की मांग को नहीं भूलना चाहिए.

रणवीर सिंह से पहले आमिर खान का एक डीप फेक वीडियो वायरल हुआ था. 48 घंटे पहले जो वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ शेयर किया जा रहा था, उसमें आमिर खान एक पॉलिटिकल पार्टी को सपोर्ट करते दिख रहे थे. वीडियो के सामने आने के बाद आमिर खान ने कहा था कि वे किसी भी राजनीतिक पार्टी का सपोर्ट नहीं करते हैं. उन्होंने वीडियो को फेक बताते हुए साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी. आमिर खान का जो वीडियो वायरल हो रहा था, वो उनके ‘सत्यमेव जयते’ शो का एक हिस्सा बताया जा रहा था, जिसे AI के यूज से फेक बनाया गया था.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया था कि जब भी वोट करने गए, उनका जुमला, हमारी आवाज… उनका धोखा, हमारा काम… उनकी तकलीफ और हमारे मरहम… दोस्तों आप सोचते हैं कि देश गरीब है, तो ये गलत है. हर देशवासी के पास कम से कम 15 लाख रुपये होने चाहिए, अगर आपके पास नहीं हैं, तो ये कहां गए? जुमलेबाजों से रहो सावधान वरना होगा नुकसान.

Previous articleIPL 2024 के 5 ‘सुपर फ्लॉप’ विदेशी दिग्गज, करोड़ों में सैलरी, टीम के लिए साबित हुए ‘विलेन’
Next articleजानिए कौन हैं वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी, संभालेंगे भारतीय नौसेना प्रमुख का पद