BJP ने इन दिग्गजों पर जताया भरोसा, 10वीं लिस्ट जारी, इस सीट पर अब भी सस्पेंस

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति ने होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी 10वीं लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 7, पश्चिम बंगाल की एक और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक सीट के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश के लिए भाजपा की ये तीसरी लिस्ट हैं. भाजपा ने यूपी की 80 में से अब तक 70 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. बाकी बची 10 में से 5 सीटों पर एनडीए में शामिल दलों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि बाकी बची 5 सीटों के लिए भाजपा की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है. उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सभी 7 चरणों में वोटिंग कराई जाएगी.

उत्तर प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने जिन उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है, उनमें मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर, कौशांबी से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पटेल, इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी, बलिया से नीरज शेखर, मछलीशहर से बीपी सरोज और गाजीपुर से पारस नाथ राय शामिल हैं.

भाजपा ने जिन 7 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है, उनमें से दो प्रत्याशी यूपी के कद्दावर नेताओं के बेटे हैं. इसके अलावा, पार्टी नो दो वर्तमान विधायकों को भी सांसद के चुनाव में उतारा है, जबकि दो सांसदों का टिकट भी काटा गया है. उत्तर प्रदेश सरकार में शामिल एक मंत्री को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है.

कौन हैं यूपी के 7 सीटों पर उतारे गए प्रत्याशी?

  • मैनपुरी से भाजपा ने जयवीर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. जयवीर सिंह उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री हैं. जयवीर सिंहका मुकाबला समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव से होगा. 2019 के चुनाव में भाजपा ने इस सीट से रघुराज शाक्य को टिकट दिया था.
  • भाजपा ने गाजीपुर लोकसभा सीट से अफजाल अंसारी के सामने पारस नाथ राय को चुनावी मैदान में उतारा है. पारस नाथ राय जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के करीबी नेता माने जाते हैं. उन्होंने भाजपा संगठन और आरएसएस के साथ लंबे समय तक काम किया है. पहली बार चुनावी मैदान में पारस नाथ राय किस्मत आजमाने जा रहे हैं.
  • लोकसभा सीट बलिया से भाजपा ने वर्तमान सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काट दिया है. उनकी जगह पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष केसरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को इलाहाबाद से प्रत्याशी बनाया गया है. यहां से भी पार्टी ने अपनी वर्तमान सांसद रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काट दिया है.
  • वहीं, फूलपुर के विधायक प्रवीण पटेल को भाजपा ने सांसद का चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है. इसके अलावा, आरक्षित सीट मछलीशहर और कौशांबी से बीपी सरोज और विनोद सोनकर को प्रत्याशी बनाया गया है. विनोद सोनकर फिलहाल फूलपुर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक हैं.

कैसरगंज पर सस्पेंस बरकरार

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक कैसरगंज पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. भाजपा ने अपनी 10वीं लिस्ट में यूपी की 7 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया, जिसमें कैसरगंज नहीं था. फिलहाल, कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह सांसद है. सूत्रों के मुताबिक, भाजपा कैसरगंज सीट पर कैंडिडेट के लिए अभी भी मंथन कर रही है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles