KG से PG तक मुफ्त शिक्षा, MSP, जातिगत जनगणना समेत अखिलेश यादव के 10 बड़े वादे, पढ़ें सपा का मैनिफेस्टो

KG से PG तक मुफ्त शिक्षा, MSP, जातिगत जनगणना समेत अखिलेश यादव के 10 बड़े वादे, पढ़ें सपा का मैनिफेस्टो

लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनिफेस्टो जारी करते समय बताया कि इसे ‘जनता का मांग पत्र- हमारा अधिकार’ नाम दिया गया है. अखिलेश यादव ने कहा कि सपा के मैनिफेस्टो में महंगाई, लोकतंत्र की आजादी, जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय के अधिकार की बात की गई है. अखिलेश ने एक बार फिर दोहराया कि अगर उनके सहयोग से केंद्र की सरकार बनती है तो MSP की गारंटी स्वामिनाथन आयोग की सिफारिश के आधार पर दी जाएगी और 2025 तक जातिगत जनगणना करवाई जाएगी.

समाजवादी पार्टी ने शिक्षा व्यवस्था सुधारने के साथ-साथ KG से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की शिक्षा मुफ्त में देने का वादा किया है. इसके अलावा, स्वामिनाथन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक, किसानों को उनकी फसल के लिए MSP दिलाने और 2025 में जातिगत जनगणना कराने का वादा किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि यह एक विजन दस्तावेज है और अगर उनके सहयोग से सरकार बनती है तो इन वादों को जरूर पूरा किया जाएगा.

समाजवादी पार्टी के बड़े वादे:-

  • किसानों को MSP देने का वादा
  • अग्निपथ योजना खत्म करने का वादा
  • सेना में रेगुलर रिटायरमेंट योजना लागू करने का वादा
  • संविधान बचाने का अधिकार
  • लोकतंत्र की रक्षा का अधिकार
  • मीडिया की आजादी का अधिकार
  • लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्वतंत्रता का अधिकार
  • न्याय और समानता का अधिकार
  • सामाजिक न्याय का अधिकार
  • रोटी का अधिकार
  • महंगाई से निजात पाने का अधिकार
  • जातिवादी टिप्पणी से मुक्ति का अधिकार

बता दें कि समाजवादी पार्टी से पहले कांग्रेस पार्टी ने भी अग्निपथ योजना को खत्म करने, MSP की गारंटी देने और जातिगत जनगणना कराने का वादा किया है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं.

 

Previous articleकौन बचाएगा बिजली का बिल, Split AC या Window AC? ऐसे समझें
Next articleBJP ने इन दिग्गजों पर जताया भरोसा, 10वीं लिस्ट जारी, इस सीट पर अब भी सस्पेंस