BJP सांसद ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस का थामा हाथ; टिकट कटने से थे नाराज

BJP सांसद ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस का थामा हाथ; टिकट कटने से थे नाराज

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के बीजेपी सांसद ने पार्टी को बड़ा झटका दिया है. लोकसभा चुनाव से पहले ठीक पहले बीजेपी मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अजय निषाद लोकसभा चुनाव में टिकट कटने से नाराज चल रहे थे, जिसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है.

अजय निषाद ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह से मुलाकात की और कांग्रेस में शामिल हो गए. ऐसे में तय माना जा रहा है कि अजय निषाद मुजफ्फरपुर से कांग्रेस उम्मीदवार होंगे. इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मुजफ्फरपुर से सीटिंग सांसद अजय निषाद का टिकट काट दिया है.

बीजेपी ने इस बार मल्लाह जाति से आने वाले नए चेहरे राजभूषण को अपना उम्मीदवार बनाया है. टिकट कटने के बाद अजय निषाद बीजेपी से नाराज चल रहे थे. कयास लगाए जा रहे थे कि वे महागठबंधन में शामिल होकर मुजफ्फरपुर सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे.

अजय निषाद 2014 से मुजफ्फरपुर से सांसद हैं. मुजफ्फरपुर सीट से लगातार मोदी लहर में 10 सालों तक सांसद रहे. अजय निषाद ने बीजेपी से इस्तीफा देने से पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल X से अपने बायो से ‘मोदी का परिवार’ टैग हटा दिया था. आज यानी मगंलवार (2 अप्रैल) को उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर की. कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने x पर एक पोस्ट में कहा, “आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है अगर आलाकमान का आदेश हुआ तो जनता की अदालत में आऊंगा.

अजय निषाद राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखते हैं. राजनीतिक पद उनको विरासत में मिला है. उनके पिता कैप्टन जय नारायण निषाद मुजफ्फरपुर से सांसद थे. पिता के निधन के बाद बीजेपी ने उनको मुजफ्फरपुर से 2 बार लोकसभा के लिए टिकट दिया. 2024 लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अजय निषाद फिर से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

Previous articleभ्रामक विज्ञापन मामले में बाबा रामदेव ने बिना शर्त माफी मांगी, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ‘आपने सारी हदें पार कर दीं’
Next articleAAP सांसद संजय सिंह को मिली जमानत, मनी लॉन्ड्रिंग केस में गए थे जेल