Lok sabha election 2024: ‘देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही थी कांग्रेस’, पीएम मोदी ने बोला हमला

 PM Modi Attack on Congres: sप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है। अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पहले जब भारत की सीमा पर आधुनिक बुनियादी ढांचा बनाना चाहिए था, उस वक्त कांग्रेस की सरकारें घोटाले करने में जुटी थीं। मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भारत की सीमा पर स्थित गांवों को अव्यवस्थित रखकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही थीं। पीएम ने आगे कहा कि पूर्वोत्तर के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने  5 साल में जो किया है उसे करने में कांग्रेस को 20 साल लग जाते।

प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल के तवांग और असम के तेजपुर के बीच 13700 फिट ऊंचाई पर बने सेला टनल का उद्घाटन करने के बाद रैली में ये भी कहा कि सेला टनल का बन जाना मोदी की गारंटी का उदाहरण है। मोदी ने कहा कि साल 2019 में मैंने सेला टनल का शिलान्यास किया था और आज ये बनकर तैयार है।

पीएम मोदी पिछले काफी अर्से से अपनी गारंटी की बात कहते आ रहे हैं। वो अपनी जनसभाओं और भाषणों में कहते हैं कि मोदी की दी हुई गारंटी ही संबंधित प्रोजेक्ट या जनहितैषी कार्य पूरा होने की गारंटी है। मोदी ने बीते कुछ दिनों में तमाम ऐसे प्रोजेक्ट का लोकार्पण भी किया है, जिनका शिलान्यास उन्होंने अपने पहले या दूसरे कार्यकाल में किया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles