PM Modi Attack on Congres: sप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है। अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पहले जब भारत की सीमा पर आधुनिक बुनियादी ढांचा बनाना चाहिए था, उस वक्त कांग्रेस की सरकारें घोटाले करने में जुटी थीं। मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भारत की सीमा पर स्थित गांवों को अव्यवस्थित रखकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही थीं। पीएम ने आगे कहा कि पूर्वोत्तर के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 5 साल में जो किया है उसे करने में कांग्रेस को 20 साल लग जाते।
#WATCH ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "… भाजपा सरकार के इन प्रयासों के बीच कांग्रेस और INDIA गठबंधन क्या कर रहे हैं यह आपको पता है… अतीत में जब हमारे बॉर्डर पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना चाहिए था तब कांग्रेस की सरकारें घोटाले करने में व्यस्त थी…… pic.twitter.com/5haeMhyAmU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल के तवांग और असम के तेजपुर के बीच 13700 फिट ऊंचाई पर बने सेला टनल का उद्घाटन करने के बाद रैली में ये भी कहा कि सेला टनल का बन जाना मोदी की गारंटी का उदाहरण है। मोदी ने कहा कि साल 2019 में मैंने सेला टनल का शिलान्यास किया था और आज ये बनकर तैयार है।
#WATCH ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "… मोदी की गारंटी तो आप सुन रहे हैं, लेकिन इसका मतलब क्या होता यह आप जब अरुणाचल प्रदेश आएंगे तो आपको साक्षात दिखेगा कि मोदी की गारंटी कैसे काम कर रही है… 2019 में मैंने सेला टनल के शिलान्यास का कार्य किया था और… pic.twitter.com/nvdUSVv1Ro
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
पीएम मोदी पिछले काफी अर्से से अपनी गारंटी की बात कहते आ रहे हैं। वो अपनी जनसभाओं और भाषणों में कहते हैं कि मोदी की दी हुई गारंटी ही संबंधित प्रोजेक्ट या जनहितैषी कार्य पूरा होने की गारंटी है। मोदी ने बीते कुछ दिनों में तमाम ऐसे प्रोजेक्ट का लोकार्पण भी किया है, जिनका शिलान्यास उन्होंने अपने पहले या दूसरे कार्यकाल में किया था।