लोकसभा चुनाव तैयरियों में जुटे अमित शाह, यूपी के नेताओं के साथ की बैठक

यूपी में एक बार फिर से 2014 के आम चुनावों के इतिहास को दोहराने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जुट गए है. शुक्रवार को लोकसभा चुनाव में रणनीति तय करने के लिए अमित शाह उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों के साथ बैठक की.

लोकसभा चुनाव में एकसाथ उतरेंगे माया-अखिलेश, इस फॉर्मूले पर बनीं बात

यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 71 पर बीजेपी को मिली थी जीत

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सांसदों और कुछ वरिष्ठ मंत्रियों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया, साथ ही लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति पर चर्चा भी की. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 सीटों में से बीजेपी को 71 सीटें मिली थीं.

यूपी में सीट बंटवारे पर चर्चा

केंद्रीय मत्री महेश शर्मा के दिल्ली स्थित आवास 10 अकबर रोड पर शुक्रवार शाम बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे भीमौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक बैठक में उत्तर प्रदेश की लोकसभा की 80 सीटों पर सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे और चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई.

खनन घोटाला: चंद्रकला के खिलाफ मामला दर्ज, अखिलेश से भी पूछताछ कर सकती है CBI

मौजूद रहे यूपी के सांसद और मंत्री

अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सपा-बसपा के गठबंधन, किसानों की स्थिति, राम मंदिर समेत अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. संगठन महामंत्री रामलाल केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, सत्यपाल सिंह, संतोष गंगवार, वीके सिंह के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी सांसद संजीव बालियान, राजेंद्र अग्रवाल, राघव लखन पाल, सतीश गौतम, कुंवर भारतेंद्र सिंह, यशवंत सिंह, कुंवर सर्वेश सिंह, नेपाल सिंह, कंवर सिंह तंवर, भोला सिंह, राजेश कुमार दिवाकर, रामशंकर कठेरिया, चौधरी बाबूलाल, राजवीर सिंह इस बैठक में मौजूद रहे.
Previous articleआरएसएस का चिंतन शिविर आज से, मोदी सरकार पर बढ़ेगा मंदिर को लेकर दबाव ?
Next articleगुजरात के बाद अब यूपी में भी हाजिरी के वक्त ‘जय हिंद’ बोलेंगे छात्र