नई दिल्ली: छह राज्यों और दिल्ली की 59 लोकसभा सीटों पर रविवार को वोटिंग हुई। इस चरण में केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, हर्षवर्धन और मेनका गांधी सहित सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह तथा ज्योतिरादित्य सिंधिया की किस्मत ईवीएम में लॉक हुई। छठे दौर के इस चुनाव में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार और मध्य प्रदेश की 8-8, दिल्ली की सात और झारखंड की चार सीटों पर वोट डाले गए।
शाम 6 बजे तक कुल 59.70% मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल- 80.13, दिल्ली- 55.44, हरियाणा- 62.14, उत्तर प्रदेश- 50.82, बिहार- 55.04, झारखंड- 64.46 और मध्य प्रदेश- 60.12 प्रतिशत वोटिंग हुई। वोटिंग के दौरान पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा की शिकायत कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त से की है। कांग्रेस ने टीएमसी की भी शिकायत की।
यूपी में शाम बजे तक 51.84 फीसद मतदान, आजमगढ़ में सबसे ज्यादा वोटिंग
चुनाव आयोग ने चुनाव के सुचारू संचालन के लिए 1.13 लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए। इस चरण में कुल 10.17 करोड़ मतदाता मतदान के योग्य हैं जो 979 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। लोकसभा चुनाव के इस फेज को भाजपा के लिये कड़ी परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि 2014 के चुनाव में भाजपा ने इनमें से 45 सीटें जीतीं थीं जबकि तृणमूल कांग्रेस को आठ, कांग्रेस को दो और समाजवादी पार्टी और लोजपा को एक-एक सीट पर जीत मिली थी।