लोकसभा चुनाव: यूपी में अब तक 1,702 मामलों में एफआईआर दर्ज

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में अब तक 1702 मामलों में एफआईआर दर्ज हो चुके हैं। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में आयकर, नारकोटिक्स, आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्रवाई में अब तक कुल 184.67 करोड़ रुपये की विभिन्न सामग्री व नगदी जब्त की गयी है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने शनिवार को यहां बताया कि चुनाव के दौरान वाहनों, बिना अनुमति मीटिंग, लाउडस्पीकर एवं उत्तेजनात्मक भाषण तथा प्रलोभन आदि के अब तक 4,088 मामले प्रकाश में आये, जिसमें 1,702 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 62,14,749 वाॅल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं या ढक दिये गये हैं। उन्होंने आगे बताया कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाॅल राइटिंग के 3,14,525 पोस्टर्स के 26,23,507 बैनर्स के 8,77,169 तथा अन्य मामलों के 13,24,084 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्रियों को हटा दिया गया है। इसी तरह से निजी स्थानों से वाॅल राइटिंग के 1,33,336 पोस्टर्स के 4,68,577 बैनर्स के 2,74,314 तथा अन्य मामलों के 1,99,237 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दिये गये हैं। श्री लू ने बताया कि आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस तथा आबकारी द्वारा की गयी कार्रवाई में अब तक कुल 184.67 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है, जिसमें पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा 44.56 करोड़ रूपये की नगदी तथा नारकोटिक्स एवं पुलिस द्वारा कुल 24.86 करोड़ रुपये मूल्य की गांजा, स्मैक, चरस आदि की जब्ती की गई।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने खाया लोकसभा चुनाव 2019 का पहला थप्पड़

इसके अलावा 71.77 करोड़ मूल्य की बहुमूल्य धातुएं सोना चाँदी आदि जब्त की गई है। साथ ही आबकारी विभाग द्वारा 43.48 करोड़ रूपये मूल्य की 15,89,265.5 लीटर मदिरा जब्त की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था के तहत अब तक 8,89,981 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये हैं तथा 999 लोगों के लाइसेन्स निरस्त किये गये हैं। इसके अलावा निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 21,84,995 लोगों को पाबन्द किया गया है तथा 33,219 लोगों पर गैर जमानती वारन्ट तामिला कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 7368.3 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 13,495 कारतूस, 4,220 बम बरामद किये गये हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों के लिए 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कुल सात चरणों में मतदान हो रहे हैं। अब तक चार चरण के मतदान हो चुके हैं। सोमवार को पांचवें चरण का मतदान है, जबकि छठे और सातवें चरण के वोट क्रमशः 12 एवं 19 मई को डाले जाएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles