नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को सुबह 7 बजे से शुरु हो गया। लोगों में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा हैं। बड़ी संख्या में लोग लाईन लगाकर मतदान कर रहे हैं। इस चरण के मतदान में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इसमें एक पूर्व प्रधानमंत्री सहित दो पूर्व मुख्यमंत्री भी हैं। पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला, द्रमुक नेता दयानिधि मारन, ए राजा, कनिमोई, पी चिदंबरम, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर, भाजपा की हेमा मालिनी, बसपा के दानिश अली ने अपने-अपने मतदान केन्द्रो पर वोट डाला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने युवाओं से की ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की।
दूसरे चरण के मतदान में बिहार की 5 सीटों पर सुबह 10 बजे तक 14.95 फीसदी वोटिंग हुई है। असम की पांच सीटों पर 11.68 फीसदी, जम्मू और कश्मीर की दो सीटों पर 5.63 फीसदी, कर्नाटक की 14 सीटों पर 7.60 फीसदी, महाराष्ट्र की 10 सीटों पर 6.20 फीसदी, मणिपुर की एक सीट पर 16.60 फीसदी, ओडिशा की पांच सीटों पर 6.75 फीसदी, तमिलनाडु की 38 सीटों पर 5.87 फीसदी, त्रिपुरा की एक सीट पर 0 फीसदी, यूपी की 8 सीटों पर 8.86 फीसदी, पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर 16.77 फीसदी, छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर 13.09 फीसदी और पुडुचेरी में 8.35 फीसदी मतदान हुआ है.
पश्चिम बंगाल में भाजपा की महासचिव और रायगंज से उम्मीदवार देबश्री चौधरी ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ता बूथ कैपचरिंग की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘टीएमसी कार्यकर्ता बूथ कैपचरिंग की कोशिश में हैं। इस्लामपुर लोकसभा सीट पर हिंसा हुई है मिली जानकारी के अनुसार मतदान के दौरान सीपीआई (एम) के सांसद सलीम की गाड़ी पर इस्लामपुर में ईंटों से हमला हुआ। सलीम ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के ‘गुंडों’ ने हथियारों से हमला किया। पश्चिम बंगाल के राईगंज संसदीय सीट पर ईवीएम सुचारू ढंग से काम नहीं करने के चलते उत्तर दिनाजपुर के बूथ नंबर 29/134 हिन्दी एफपी स्कूल ऑफ उत्तर दिनाजपुर में वोटिंग करीब आठ बजे तक शुरू नहीं हो पाई। असम के सिलचर में मतदान केन्द्र पर वीवीपैट मशीन ठीक से काम नहीं कर रह ही है। पोलिंग ऑफिसर्स उसे ठीक करने में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि दूसरे चरण में 97 सीटें के लिए वोटिंग होनी थी। लेकिन, त्रिपुरा ईस्ट और वेल्लोर में मतदान की तारीख आगे बढ़ाने के चलते अब सिर्फ 95 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के कांकेर के पोलिंग बूथ संख्या 186 में मतदान के दौरान एक मतदानकर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। वहीं पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में बीजेपी कार्यकर्ता का शव पेड़ से लटका मिला है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा है। उत्तरप्रदेश के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और फतेहपुर सीकरी से प्रत्याशी राज बब्बर ने मतदान किया। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बैंगलोर दक्षिण लोकसभा सीट के पोलिंग बूथ संख्या 54 में मतदान किया। वहीं पुडुचेरी की राज्यपाल किरन बेदी ने भी पुडुचेरी में वोट डाला।
उत्तरप्रदेश के मथुरा के बाजना के मतदान स्थल 5 की ईवीएम में गड़बड़ी होने से मतदान अभी तक शुरू नहीं हो सका है। यहां पर सुबह से ही वोटरों की लंबी लाइन लगी हुई है। वहीं नंदगांव के बूथ संख्या 214, 215, 216 पर आधा घंटा देरी से मतदान शुरू। 214 पर एजेंट न पहुंचने के चलते मतदान प्रारंभ होने में देरी हुई। 215 व 216 पर भी ईवीएम की खराबी के चलते हुई देरी। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने यहां पर ईवीएम बदलवाई। अलीगढ़ के दादों के निनामाई गांव में ईवीएम में खराबी होने के चलते मतदान रोकना पड़ा है। जबकि, हाथरस के विकास खंड के गांव बघना में ईवीएम फेल होने की खबर है। तो वहीं, मथुरा के बाजना के गांव खानपुर में 1 घंटा की देरी से चालू हुआ मतदान पहला वोट पड़ा। नंदगांव के बूथ 216 में एक घण्टे के बाद भी नहीं हुआ मतदान शुरू। दूसरी ईवीएम भी खराब। कई अधिकारी मौंके पर। उधर, नंदगांव में बूथ 215 पर पौन घण्टे इंतज़ार के बाद वोटिंग शुरू न होने पर दंपति बिना वोट किए वापस अपने घर लौट आए। जबकि, अनूपशहर विधानसभा के गन्दा में बूथ नंबर 36 की ईवीएम में भी खराबी की खबर है।
तमिलनाडु में डीएमके नेता कनिमोई ने चेन्नई के अलवरपेट में वोट डाला। इसके बाद उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को परेशान किया जा रहा है। अम्मा मक्कल मुन्नेत्र कझगम (एएमएमके) के प्रमुख टीटीवी दिनाकरन ने भी चेन्नई में वोट डाला। डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने चेन्नई में मतदान किया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपनी पत्नी और बेटे संग रामनगरा में वोट डाला. कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने भी पत्नी संग वोट डाला। तमिलनाडु के शिवगंगा से बीजेपी के उम्मीदवार एच राजा ने भी वोटिंग की। मणिपुर के मुख्यमंत्री ए बीरेन सिंह ने इंफाल में वोटिंग की। विपक्षी नेताओं को निशाने पर रखकर छापेमारी की जा रही है। मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख और अभिनेता कमल हासन ने भी अपनी बेटी व अभिनेत्री श्रुति हासन के साथ चेन्नई के पोलिंग बूथ संख्या 27 पर वोट डाला।