पटना: लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में महागठबंधन की सीटों के बंटवारे का शुक्रवार को ऐलान कर दिया गया. यहां 40 सीटों में से 20 पर राजद, 9 सीटों पर कांग्रेस, 5 सीटों पर रालोसपा और 3 पर हिंदुस्तान आवाम मोर्चा अपना उम्मीदवार उतारेगी. इसके अलावा सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी की वीआईपी (VIP) को 3 सीटें और राजद कोटे से सीपीआई-माले को 1 सीट मिली है.
वहीं गठबंधन ने पहले चरण की सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान कर दिया है. इससे पहले माना जा रहा था कि दो चरणों के नामों का ऐलान होगा. बिहार में 11 अप्रैल को पहले चरण के लिए इन 4 सीटों पर मतदान होना है.
सीटों के बंटवारे से पहले राजद नेता मनोज झा ने कहा कि हम संविधान के लिए लड़ रहे हैं. इस मुल्क के आखिरी इंसान के लिए लड़ रहे हैं. हम सब ने अपनी-अपनी सीटों को कम करने का फैसला किया है. इसके अलावा महागठबंधन में सीपीआई एमएल को भी शामिल किया गया है और हमने पहली बार उन्हें एक सीट दी है.
बता दें कि पहले कांग्रेस 11 सीटों पर अड़ी थी, लेकिन तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की मुलाक़ात के बाद 9 सीटों पर फ़ाइनल मुहर लग गई थी. आपको बता दें कि पिछले दिनों बिहार में कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक में के बाद समिति के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा था कि कांग्रेस बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 11 पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने कहा था कि बैठक में सर्वसम्मति से पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी को इन सीटों के लिए उम्मीदवार चयन और सीटों के निर्धारण के लिए अधिकृत किया गया है और 17 मार्च को इसकी विधिवत घोषणा की जाएगी.