चीन: केमिकल प्लांट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 47, कई घायल

चीन के जिआंग्सू प्रांत के यानचेंग में गुरुवार दोपहर बाद औद्योगिक पार्क में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई और 90 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बचाव मुख्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बचाव मुख्यालय के अनुसार, अस्पतालों में कुल 640 लोगों का चिकित्सकीय इलाज चल रहा है. इसमें से 32 लोगों की हालत अभी भी गंभीर है और 58 अन्य को गंभीर चोटें आईं है.

बताया जा रहा है कि केमिकल इंडस्ट्रियल पार्क में स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने के बाद गुरुवार को करीब अपरान्ह 2.48 विस्फोट बजे हुआ.

भयावह विस्फोट से इमारत के गिरने से मजदूर फंस गए, विस्फोट से आसपास के आवासीय घरों की खिड़कियों के कांच भी टूट गए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कई मजदूर विस्फोट के बाद खून से लथपथ फैक्ट्री से निकलते देखे गए.

आपातकाल प्रबंधन मंत्रालय ने विशेषज्ञों का एक दल घटनास्थल भेजा और बचाव के सभी प्रयास करने को कहा है.

Previous articleबिहार महागठबंधन में हुआ सीटों का बंटवारा, RJD को 20 और कांग्रेस को 9 सीट
Next articleलोकसभा चुनाव: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, संबित पात्रा को पुरी से मिला टिकट