नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कई असंतुष्ट नेता पार्टी बदल रहे हैं. इस कड़ी में अब दानिश अली का नाम भी शामिल हो गया है. वह जनता दल सेकुलर (JDS) का दामन छोड़कर बहुजन समाज (BSP) पार्टी से जुड़ गए हैं.
बता दें, दानिश अली शनिवार को BSP के उपाध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्रा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. दानिश ने कहा कि उन्होंने बीएसपी में शामिल होने का निर्णय पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेकुलर के अध्यक्ष एच.डी देवगौड़ा से आशीर्वाद और इजाजत लेने के बाद किया है.
Lucknow: JD(S) General Secretary Danish Ali, who until recently was involved in alliance negotiations with Congress and JD(S), joins Bahujan Samaj Party (BSP). pic.twitter.com/tsvqqlofU6
— ANI UP (@ANINewsUP) March 16, 2019
उन्होंने कहा कि जब वो जेडीएस में थे उन्होंने अपने लिए कोई भी पद नहीं मांगा था. उन्होंने कहा कि BSP का उत्तर प्रदेश में मजबूत सांगठनिक ढांचा है. आगामी चुनाव में बीजेपी को हराया जा सके इसलिए वह BSP में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि मायावती मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपेंगी मैं उसे निभाने के लिए तैयार हूं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीएसपी और समाजवादी पार्टी का आपस में चुनावी गठबंधन हुआ है. इसी साल 12 जनवरी को मायावती और अखिलेश यादव ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने की घोषणा की थी.
दोनों पार्टियों ने कांग्रेस को इस गठबंधन से अलग रखा है. हालांकि एसपी-बीएसपी गठबंधन ने रायबरेली और अमेठी संसदीय सीट पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारने का ऐलान किया है.