अमित शाह से मिलकर भाजापाई हुई मौसमी चटर्जी, पश्चिम बंगाल की किसी सीट से लड़ेंगी आगामी चुनाव

बीजेपी को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मिली हार के बाद अब बीजेपी 2019 चुनाव के लिए कोई गलती करने के मूड में नजर नहीं आ रही. पार्टी अमित शाह की दिशा निर्देश में आगे बढ़ते हुए नए चेहरों को पार्टी में शामिल करने की योजना पर काम कर रही है. वहीं बुधवार को बीजेपी में एक और चेहरा जुड़ा. ये चेहरा कोई और नहीं बल्कि गुजरे जमाने की अभिनेत्री मौसमी चटर्जी हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में मौसमी चटर्जी ने बीजेपी का दामन थामा.

ये भी पढ़ें: सबरीमाला मंदिर: टूटी सैकड़ों साल पुरानी परंपरा, 40 साल की 2 महिलाओं ने किए दर्शन

अमित शाह से मुलाकात

अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने अमित शाह से मुलाकात की. वहीं माना जा रहा है कि बीजेपी जिस तरह से चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. ऐसे में कई नए चेहरे बीजेपी का दामन थामते हुए नजर आ सकते हैं. माना जा रहा है कि मौसमी चटर्जी को शामिल करने के पीछे बीजेपी पश्चिम बंगाल में असर बढ़ाने की कवायद में है, जिसके चलते मौसमी को बीजेपी में शामिल किया गया है.

प्रकाश राज का ऐलान, खुद लडूंगा लोकसभा चुनाव

फिल्म अभिनेता प्रकाश राज पिछले एक साल से केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. वहीं अब नए साल पर उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि वो इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हिस्सा लेंगे, लेकिन अभी ये साफ नहीं हो सका है कि वो किस प्रदेश से चुनाव लड़ेंगे. वहीं उनके करीबी सूत्र बताते हैं कि वो कर्नाटक से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. दक्षिण सिनेमा से हाल के दिनों में राजनीति में शामिल होने वाले प्रकाश राज रजनीकांत और कमल हासन के बाद तीसरे बड़े अभिनेता हैं.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले पीएम मोदी चुनावी मूड में, 20 राज्यों में करेंगे 100 तबाड़तोड़ रैलियां

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles