Thursday, April 3, 2025

PNB फ्रॉड: कभी भी गिरफ्तार हो सकता है नीरव मोदी, ब्रिटेन अदालत ने जारी किया अरेस्ट वारंट

लंदन: पंजाब नैशनल बैंक (PNB) में 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक लेकर फरार हुए आरोपी नीरव मोदी पर शिकंजा कस गया है. वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, नीरव को किसी भी वक्त गिरफ्तार किया जा सकता है.

अधिकारियों ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में उसे (नीरव मोदी) प्रत्यर्पित करने के प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध के जवाब में उसके खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी को हाल में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा वारंट जारी करने के बारे में सूचित किया गया था और नीरव मोदी को जल्द ही स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है.

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले वारंट जारी किया गया और बाद में ईडी को सूचित किया गया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद नीरव मोदी जमानत के लिए अदालत के सामने लाया जाएगा और उसके प्रत्यर्पण के लिए कानूनी कार्यवाही उसके बाद शुरू होगी.

बता दें, सीबीआई ने इंटरपोल और यूके अथॉरिटीज से सम्पर्क साधकर नीरव मोदी के खिलाफ जारी रेड कॉर्नर नोटिस पर कार्रवाई कर तुरंत गिरफ्तारी की मांग की थी. वहीं एजेंसियां लंबे समय से उसका ब्रिटेन से प्रत्यर्पण कराने की कोशिश में जुटी हैं. नीरव के प्रत्यर्पण की आधिकारिक मांग यूके से पिछले साल जुलाई/अगस्त में की गई थी.

बता दें, हाल ही में नीरव मोदी लंदन में मीडिया के कैमरे में कैद हुआ था. खबरों के मुताबिक, वह लंदन के वेस्ट एंड इलाके के अपार्टमेंट में रह रहा है. इसकी कीमत 73 करोड़ रुपये के आसपास है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles