हर रोज सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ ट्रेंड चलता रहता है। इसी कड़ी में बीते कुछ दिनों से Look Between Alphabets on Your Keyboard ट्रेंड कर रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये क्या है? हम आपको इसके बारे में बताते हैं।
बता दें कि Look Between Alphabets on Your Keyboard अपनी बात कहने का एक अनोखा तरीका है जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। यह इतनी तेजी से ट्रेंड कर रहा है कि गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड से लेकर बीजेपी तक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Look Between Alphabets on Your Keyboard से जुड़े पोस्ट किए हैं। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस का भी Look Between Alphabets on Your Keyboard संबंधी पोस्ट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
Want to know who is going to vote for Viksit Bharat?
Read the letter between U and O on your keyboard!
— BJP (@BJP4India) April 23, 2024
बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट किया, क्या आप जानना चाहते हैं विकसित भारत के लिए कौन वोट करने जा रहा है? अपने कीबोर्ड में U और O के बीच का अक्षर पढ़ें। अब यू और ओ के बीच आता है आई। अब आपको इसका मतलब समझ आ गया होगा कि बीजेपी कहना चाहती है कि विकसित भारत के लिए आप वोट डालने जा रहे हैं। इसी तरह बीजेपी ने एक के बाद एक कई पोस्ट डाले।
Jump on the trend, vote to build #ViksitBharat pic.twitter.com/Uilho32EGX
— BJP (@BJP4India) April 24, 2024
इसे ही दिल्ली पुलिस ने पोस्ट किया अगर आप गाड़ी चलाते समय अपने कीबोर्ड पर देखेंगे तो आपको चालान के साथ Q और R के बीच वाली चीज मिलेगी। कीबोर्ड पर Q और R के बीच में आता है W और E यानी WE इसका मतलब पुलिस कहना चाहती है कि हम आपको चलान के साथ मिलेंगे।
If you look at your keyboard while driving, the thing between Q and R will meet you with a challan.#RoadSafety @dtptraffic
— Delhi Police (@DelhiPolice) April 23, 2024