शोपियां में सेना को बड़ी सफलता, लश्कर-ए तैयबा के दो वांटेड आतंकी किए ढेर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। इसकी मुठभेड़ री जानकारी सेना के एक अधिकरी ने दी। सैन्य अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हिन्दसीतापुर इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद 34 राष्ट्रीय रायफल्स, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान चलाया गया।

जल्द ही नए अवतार में लांच होगी Mahindra Scorpio, पहले से होगी लंबी और ज्यादा पावरफुल

इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरु कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ गोलाबारी की। इस भीषण मुठभेड़ में सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया है औऱ दोनों ही आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए तैयबा के वांटेड आतंकी थे और दोनों ही कई हमलों में शामिल रहे हैं। दोनों ही आतंकियों की पहचान बशारत अहमद और तारिक अहमद के रूप में हुई है। बशारत अहमद निकलूरा और तारिक खारीपोरा का रहने वाला है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles