अयोध्या में आज विश्व हिंदू परिषद धर्म सभा का आयोजन कर रही है. उनकी मांग है कि केंद्र सरकार कानून लाकर अयोध्या में विवादित जमीन पर राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ करें. केंद्र सरकार उनकी मांग पर कितना गौर करती है यह को आने वाला वक्त बता देगा लेकिन शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अयोध्या में भगवान श्री राम के प्रतिमा निर्माण को मंजूरी दे दी.
ये भी पढ़े : अयोध्या नहीं ओरछा के राजा है भगवान राम, सदियों पहले ऐसे मिला था सिंहासन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अयोध्या में भगवान श्री राम की प्रतिमा के निर्माण की मंजूरी दे दी है.
अयोध्या में बनने वाली भगवान राम की प्रतिमा की ऊचाई गुजरात में स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा से भी ऊंची होगी. जब भगवान श्रीराम की प्रतिमा बनकर तैयार हो जाएगी तो यह विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा होगी जिसकी ऊचाई 221 मीटर होगी.
राम जन्मभूमि अयोध्या में मर्यादा पुरुष भगवान् श्रीराम की विशालकाय प्रतिमा स्थापित की जाएगी। जिसकी उँचाई लगभग 221 मीटर होगी।#UPCM #YogiAdityanath pic.twitter.com/qnNM4JDHxL
— Government of UP (@UPGovt) November 24, 2018