कर्नाटक – कुमारस्वामी के भाई का ज्योतिष प्रेम, सरकार का संकट टालने को तय किया बजट का ‘शुभ’ समय

कर्नाटक के सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री एचडी रेवन्ना एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार वे कर्नाटक में बजट पेश करने के लिए ‘शुभ समय’ तय करने के चलते खबरों के केंद्र में हैं. बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी शुक्रवार को अपना दूसरा बजट पेश करेंगे. रेवन्ना और कुमारस्वामी दोनों भाई हैं.

रेवन्ना हिंदू कर्मकांड में काफी विश्वाास रखते हैं. उन्होंने सरकार पर मंडरा रहे खतरे के बीच बुरे समय को टालने के लिए सीएम कुमारस्वामी से कहा कि वह दोपहर 12.35 बजे के बाद ही बजट पेश करें. रेवन्ना ने कहा कि सुबह 11.07 बजे से लेकर दोपहर 12.33 बजे तक राहु काल है जो कि ज्योतिष के अनुसार बुरा समय है.

खबर है कि रेवन्ना ने कुमारस्वामी से कहा कि यदि वह राहु काल में बजट पेश करेंगे तो इससे सरकार और सीएम पद पर अच्छाा असर नहीं पड़ेगा. कुमारस्वामी कोई भी बड़ा काम अपने भाई की सलाह के बिना नहीं करते हैं इसलिए उन्होंने बजट का समय दोपहर 12.35 बजे तय किया.

Previous articleसीएम के आश्वासन के बाद माने अन्ना, कहा ‘मेरी मांगें मानी गईं’
Next articleमशहूर शायर मुनव्वर राणा पीजीआई में भर्ती, हालत नाजुक