घरेलू गैस सिलेंडर पर बड़ी राहत, यहां जानें कितनी कम हुई कीमतें-कब से लागू

नई दिल्ली: आम लोगों के लिए घरेलू गैस सिलेंडर यानि एलपीजी सिलेंडर को लेकर शुक्रवार को बड़ी राहत वाली खबर मिली. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईधन के दामों में कमी के कारण शुक्रवार को एलपीजी के दाम में कमी हुई है. एलपीजी की औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा विनिमय दर के मुताबिक एलपीजी सिलेंडर के दाम तय होते हैं, जिसके आधार पर सब्सिडी की कीमत में हर महीने बदलाव होता है.

कितनी राहत

सब्सिडी वाले सिलेंडर 6.52 रुपये प्रति सिलेंडर कम हुए हैं. साथ ही बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 133 रुपये कम हुई है. वहीं देश की सबसे बड़ी फ्यूल रिटेलर कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, अब सब्सिडी में मिलने वाले 14.2 किलो वजन वाले सिलेंडर के लिए एनसीआर में 500.90 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं इससे पहले इसी सिलेंडर के लिए 507.42 रुपये देने होते थे.

ये भी पढ़ें: योगी सरकार का फरमान, इस शहर में लगाई शादियों पर रोक

आज से मिलेगी राहत

एलपीजी के दामों में ये कमी जून के बाद से लगभग 6 महीने की लगातार बढ़ोतरी के बाद हुई है. प्रत्येक सिलेंडर में 14.13 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई थी, लेकिन अब आम आदमी को कीमत कम होने से राहत मिली है. वहीं नई कीमतें शनिवार 1 दिसंबर से लागू हो गई हैं.

Previous articleमाया के मैदान में राजभर को परास्त और शिवपाल को चुनौती दे गए रघुराज प्रताप सिंह
Next articleबिहार में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने वाले 20 लोगों को मिली कठोर सजा