नए साल से पहले सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानें कितने रुपए की हुई कटौती

नए साल से पहले सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानें कितने रुपए की हुई कटौती

महगांई से जूझ रही जनता के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। नए साल से पहले सरकार ने आम लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर सस्ता कर दिया है। यह कटौती 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर की गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 39.50 रुपए की कटौती की है। एलपीजी की कीमत में इस कटौती से होटल और रेस्टोरंट जैसे कमर्शियल रसोई गैस उपयोगकर्ताओं को राहत मिलेगी। नई कीमते आज यानी 22 दिसंबर से लागू हो गई है। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इससे पहले दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1796.50 रुपए, मुंबई में 1749 रुपए, कोलकाता में 1908 रुपए और चेन्नई में 1968.50 रुपए थी। अब यह कीमत 39 रुपए कम हो गई है। 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर अब दिल्ली में 1757.50 रुपए, कोलकाता में 1869 रुपए, मुंबई में 1710 रुपए और चेन्नई में 1929.50 रुपए में मिल रहा है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने यह छूट क्रिसमस त्योहार और नए साल के जश्न से पहले ही दी है। आप इंडेन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने शहर का रेट देख सकते हैं। पिछले कुछ समय से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगभग हर महीने उतार-चढ़ाव हो रहा है। बता दें कि 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 1 दिसंबर को बदलाव किया गया था। इससे पहले 16 नवंबर को वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 57 रुपए की छूट दी गई थी।

Previous articleरिलीज होते ही सालार ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड, पहले दिन की धुआंधार ओपनिंग
Next articleजम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद, PAFF ने ली जिम्मेदारी