सर्जिकल स्ट्राइक पर राहुल की नयी रणनीति, कांग्रेस के घोषणा पत्र में करेंगे खुलासा

चौकीदार चोर है
राहुल गाँधी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली। तीन साल पहले पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर सरकार से सबूत मांगने वाली कांग्रेस पार्टी ने नयी रणनीति अपनाई है। कांग्रेस आने वाले समय में सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़ी जरूरतों को अपने घोषणा पत्र में शामिल कर सकती है।

दरअसल, तीन साल पहले पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक के मुख्य रणनीतिकार लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर) डीएस हुड्डा ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर विस्तृत रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंप दी है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने फरवरी में हुड्डा की अगुआई में राष्ट्रीय सुरक्षा पर दृष्टि पत्र तैयार करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा पर कार्य बल का गठन किया था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर) डीएस हुड्डा और उनके दल ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक व्यापक रिपोर्ट तैयार *की है। .

उन्होंने इस रिपोर्ट को रविवार को सौंपा है। इस विस्तृत रिपोर्ट पर पहले कांग्रेस के अंदर चर्चा और बहस की जाएगी। इस कार्य के लिए राहुल गांधी ने डीएस हुड्डा और उनके पूरे दल को धन्यवाद दिया है।.

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद डीएस हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मेरी अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक कार्यबल गठित किया था। मैने राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति दस्तावेज तैयार किया और दस्तावेज को कांग्रेस अध्यक्ष को सौंप दिया है। .

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी रिपोर्ट में शामिल कुछ सिफारिशों को चुनाव घोषणा पत्र में शामिल कर सकती है। घोषणा पत्र जल्द जारी होने की संभावना है।

Previous articleफारूक अब्दुल्ला ने पुलवामा हमले पर उठाए सवाल, कहा- क्या कभी मोदी छत्तीसगढ़ गए फूल चढ़ाने?
Next articleचुनावी मौसम की राहत, रिजर्व बैंक ने दिए ब्याज दरों में कटौती के संकेत