लखनऊ, राजसत्ता एक्सप्रेस। लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानें खोलने के आदेश ने शासन-प्रशासन के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। लगभग 40 दिन बाद जब सोमवार को शराब की दुकानें खुली, तो लोग बेकाबू हो गए। इस दौरान लोगों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई। इस बीच सीएम योगी के पुलिस अफसर ने एक ट्वीट कर बवाल खड़ा कर दिया। अपने ट्वीट में लखनऊ के एसीपी अनिल कुमार ने शराब की दुकानें खोले जाने के फैसले पर सवाल खड़े कर दिये। फिर क्या हंगामा होना तय था।
40 दिन की मेहनत बर्बाद हो रही है
सोमवार को इन हालातों के देखकर शराब की दुकानों को दोबारा बंद करने की मांग करने उठी है। लखनऊ के ACP अनिल कुमार ने ट्वीट कर शराब की बिक्री पर दोबारा प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘शराब की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए, 40 दिन की मेहनत बर्बाद हो रही है।’
चार मई से सुबह 10 बजे से शराब की दुकानें खोले जाने की अनुमति
बता दें कि मुख्य सचिव की तरफ से शराब की दुकानों को खोले जाने के आदेश दिए गए थे। इसके तहत चार मई से सुबह 10 बजे से शराब की दुकानें खोले जाने की अनुमति दी गई थी। हालांकि, शराब की दुकानें खुलने की अनुमति सशर्त दी गई है। इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। लोकल पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने का जिम्मा सौंपा गया है।
अब इन सब मुसीबतों के सामने आने के बाद ACP अनिल कुमार ने दोराबा शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उनका ये ट्वीट भी वायरल हो गया। हालांकि, थोड़ी ही देर बाद उन्होंने अपने ट्वीट वो डिलीट करते हुए एक अन्य ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘अनजाने में गलत ट्वीट हो गया। मैं क्षमा मांगता हूँ।’ इस ट्वीट में उन्होंने पीएमओ और मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल को टैग किया हुआ है।
अनजाने में गलत ट्वीट हो गया। मै क्षमा मांगता हूँ।@@PMOIndia @CMOfficeUP
— @Anil ACP LKO Police (@AnilDSP_ACP) May 4, 2020
ग्रीन और ऑरेंज जोन में शराब की बिक्री पर छूट
कोरोना संकट काल की वजह से लागू लॉकडाउन अब 17 मई तक जारी रहेगा। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 3 का ऐलान किया, हालांकि इस दौरान कुछ गाइडलाइंस जारी की गई हैं । इसके तहत यूपी में जोन के अनुसार छूट दी हई है। इस छूट में शराब की बिक्री भी शामिल हैं। केंद्र की गाइडलाइन की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में शराब की 26,000 दुकानें फिर से खुली, तो उन पर लोगों की भारी भीड़ टूट पड़ी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ती दिखाई दी।
उत्तर प्रदेश की सरकार ने जब से शराब की बिक्री को लेकर बड़ा फैसला लिया, तभी से कई लोगों खूशी की लहर से झूम उठे। सोशल मीडिया पर लोगों ने ये खुशी जाहिर भी की। यूपी सरकार के फैसले के बाद सोमवार 4 मई से उत्तर प्रदेश में शराब की बिक्री शुरू हुई। हालांकि, इस दौरान ग्रीन और ऑरेंज जोन में शराब की बिक्री पर छूट दी गई है। हालांकि हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट जोन में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी लगी है। वहीं, होटल और रेस्टोरेंट के बार में भी शराब नहीं बेची जा सकेगी।