Tuesday, April 1, 2025

Lucknow News: पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की 28 माह बाद जेल से हुई रिहाई, बोले- मुझपर गलत आरोप हैं

केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की 28 माह बाद जेल से बृहस्पतिवार को रिहाई हो गई। उन्हें हाल ही में बेल मिली है। जेल से छूटने के बाद कप्पन ने कहा कि मैं 28 महीने बाद जेल से निकाला हूं। मुझे सपोर्ट करने के लिए मैं मीडिया का धन्यवाद करना चाहता हूं। मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए। मैं अब बाहर आकर खुश हूं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत केरल के पत्रकार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी। हाल ही में कप्पन को बेल मिली है जिसके बाद उन्हें जेल से रिहा किया गया है।

केरल के पत्रकार कप्पन को शीर्ष अदालत से सितंबर में बेल मिली थी। उन्हें अदालत ने सशर्त बेल देते हुए जरूरी निर्देश जारी किया था। इसके अतिरिक्त दिसंबर में सिद्दीकी कप्पन को वित्तीय अनियमितता के एक केस में भी बेल मिली थी, जिसके बाद उनकी रिहाई का रास्ता साफ हुआ था।

सिद्दीकी कप्पन को अक्टूबर 2020 में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत अरेस्ट किया गया था, जब वह यूपी के हाथरस जा रहे थे, जहां कथित तौर पर गैंग रेप के बाद एक दलित महिला की मौत हो गई थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles