रामलला के दर्शन करने वाले भक्तों के लिए प्रशासन और पुलिस ने की नई व्यवस्था

रामलला के दर्शन करने वाले भक्तों के लिए प्रशासन और पुलिस ने की नई व्यवस्था

अयोध्या। रामनगरी के भव्य मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं। इसके साथ ही उनके दर्शन के लिए लगातार भक्तों का रेला राम मंदिर पहुंच रहा है। राम मंदिर में बीते कल भक्तों का ऐसा रेला उमड़ा था कि तमाम व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई थीं। जिसके बाद खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक की और तमाम निर्देश दिए। इसके बाद प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने राम मंदिर के गर्भगृह जाकर व्यवस्था को सुचारू बनाया था।

यूपी सरकार ने इसके बाद अहम फैसला लिया है। फैसला ये हुआ है कि अभी लखनऊ से अयोध्या के लिए सभी बसें बंद रहेंगी। यूपी सरकार कुछ दिन बाद ही लखनऊ से अयोध्या तक बस सेवा शुरू करेगी। भक्तों की भारी भीड़ अयोध्या में न हो, इसके लिए ये फैसला लिया गया है।

वहीं, अयोध्या प्रशासन और पुलिस ने कहा है कि हर हाल में राम भक्तों को भगवान रामलला के दर्शन कराए जाएंगे। राम मंदिर में आज भक्तों को दर्शन कराने के लिए कतारें लगवाई गई हैं। पुलिस और आरएएफ की भी तैनाती मंदिर के बाहर और भीतर की गई है। राम भक्तों को किसी भी तरह की दिक्कत से बचाने के लिए जवान मुस्तैद हैं। डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि राम भक्तों को राम मंदिर में प्रवेश के लिए चैनल बनाया गया है। कतार बनाकर ही राम भक्त अब मंदिर जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब सबकुछ व्यवस्थित तरीके से होगा और रामलला के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को किसी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।

उधर, अयोध्या पुलिस ने अपील की है कि राम मंदिर आने के लिए भक्त हड़बड़ी न करें। अयोध्या पुलिस ने दिव्यांग और बुजुर्गों से आग्रह किया है कि वे अगले दो हफ्ते तक राम मंदिर में दर्शन के लिए न आएं। बताया जा रहा है कि यहां दर्शन के लिए राम मंदिर प्रबंधन देखने वाला ट्रस्ट कोई नई व्यवस्था भी बना सकता है। ताकि हर रोज बिना किसी दिक्कत के रामलला के दर्शन लोग कर सकें। बता दें कि तिरुपति और वैष्णो देवी में रोज दर्शन के लिए एक नियत संख्या में भक्तों को स्लिप दी जाती है। संभव है कि राम मंदिर के लिए भी आने वाले वक्त में ऐसी ही व्यवस्था बनाई जाए।

Previous articleममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन को दिया तगड़ा झटका, पश्चिम बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान
Next articleरिलीज से पहले ही  ‘फाइटर’ फिल्म पर इन देशों में लगा बैन